in

खुशखबरी : Jio ने फिर बहाल किया 499 रुपए में डिज्नी प्लस प्लान

खुशखबरी : Jio ने फिर बहाल किया 499 रुपए में डिज्नी प्लस प्लान

खुशखबरी : Jio ने फिर बहाल किया 499 रुपए में डिज्नी प्लस प्लान

पढ़ें, क्या हैं 499 रुपए वाले प्लान के लाभ

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को 499 रुपए वाले प्लान को फिर से लॉन्च कर के नए साल का एक और तोहफा दिया है। पिछले साल दिसंबर में प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ाने के बाद कंपनी ने 499 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया था।

ऐसे में अब एक बार फिर जियो यूजर्स इस प्लान का बेनिफिट ले सकेंगे। इससे पहले कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर प्लान को 7 जनवरी के लिए एक्सटेंड किया है।

ये हैं 499 रुपए वाले प्लान के लाभ

Bhushan Jewellers Dec 24

जी हां, जियो के इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी। प्लान पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलेंगे। इस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ईयरली सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।

डेली 2GB डेटा के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ईयरली सब्सक्रिप्शन वाले प्लान में 3119 रुपए (1066 दिन), 1066 रुपए (84 दिन) और 799 रुपए (56 दिन) भी शामिल हैं।

यही नहीं, रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर प्लान 7 जनवरी तक कर दिया है। जो ग्राहक अब तक इस प्लान का फायदा नहीं ले पाए, उनके पास अब भी 562 रुपए की महाबचत करने के लिए 4 दिन का वक्त है।

ये प्लान क्रिसमस के मौके पर लॉन्च किया था। पहले इस प्लान की लास्ट डेट 2 जनवरी रखी गई थी। इस प्लान की खास बात है कि यह सिंगल रिचार्ज करने के बाद आपको अगले 365 दिन, यानी पूरे एक साल तक मोबाइल सिम रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। ये जियो का सालभर की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान भी है।

Written by Newsghat Desk

गलत खाने पीने की आदतें बढ़ा सकती है आपका Blood Sugar Level..

गलत खाने पीने की आदतें बढ़ा सकती है आपका Blood Sugar Level..

चीन के 9 शहरों में ड्रैगन फ्रूट में पाया गया कोरोना वायरस

चीन के 9 शहरों में ड्रैगन फ्रूट में पाया गया कोरोना वायरस