Paonta Sahib : गिरिआर-गिरीपार क्षेत्र को जोड़ने वाले बांगरण पुल की हालत पर रोशन चौधरी ने उठाए सवाल
कहा लोगों की जान संकट में डालने के लिए जिम्मेदार कौन…
Paonta Sahib : गिरिआर-गिरीपार क्षेत्र को जोड़ने वाला एक मात्र गिरी बांगरण पुल की हालत दयनीय है। हालत इतनी बदतर हो चुकी है की साइड रेलिंग भी टूटकर अलग हो गयी है जो लगातार खतरे को बुलावा दे रहा है। सैकड़ो गाड़िया प्रतिदिन उस पुल से गुजरती है।
रोशन लाल चौधरी ने कहा की प्रशासन को अनेको बार इससे अवगत करवाया। लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी रख कोई कार्यवाही नही की गयी। मात्र क्षतिग्रस्त हिस्से पर तार लगाकर खानापूर्ति कर दी गयी। आखिर जनता की जान से खिलवाड़ क्यो ?
क्या है आरोप
रात्रि मे चलने वाले ट्राले मुख्य रूप से इस पुल के लिए हानिकारक है। जब तक जनता ने चक्का जाम नही किया तब ट्राले चलने का समय भी निर्धारित नही किया गया था।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
पुल की क्षमता कम है परन्तु रात्रि मे ट्राले ओवर लोडेड चलते है जो की क्षमता से भी ज़्यदा है। रोशन लाल चौधरी ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की रेलिंग मुर्रमत की अपील की है ताकि जान माल की होने से बचा जा सके।
इस मौके पर उनके साथ परमजीत सिंह, बलबीर सिंह, गोपाल सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार, राज आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।