in

गिरीपार के जंगल से संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव….

गिरीपार के जंगल से संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव….

गिरीपार के जंगल से संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव….

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, नही हो सकी पहचान

 

उपमंडल पांवटा साहिब स्थित गिरिपार के जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
नरेश तोमर प्रधान ग्राम पंचायत बलदवा ने पुलिस चौकी में सूचित किया कि बलदवा के जंगल में एक शव पड़ा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने बलदुवा जंगल से एक अज्ञात शव बरामद किया। शुरुवाती पुलिस जांच में पता लगा है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रुप से अस्वस्थ था। उसे 9 जनवरी को आखरी बार इलाका मे देखा गया था।

मृतक के शव को गांव वालो की मदद से सड़क चिलौडधार तक पहुंचा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान ना हो सकी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 14 जनवरी को इन 5 स्थानों पर लगेगी बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 14 जनवरी को इन 5 स्थानों पर लगेगी बूस्टर डोज

Loan Approval Tips : नहीं मिल रहा लोन ?

Loan Approval Tips : नहीं मिल रहा लोन ?