गुरुद्वारा पांवटा साहिब सभागार में होला मोहल्ला को लेकर बैठक आयोजित
बैठक में लिए ये अहम निर्णय…
पांवटा साहिब में कोरोना महामारी के कारण बीते 2 वर्षों से होला मोहल्ला का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस वर्ष धूमधाम से होला मोहल्ला मनाया जाएगा जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन की एक अहम बैठक आयोजित हुई।
जिसको लेकर एसडीएम विवेक महाजन के समेत सभी विभागों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे और बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए, जगह-जगह पानी के नल लगाने के लिए, मेले में बिजली आदि की व्यवस्था के लिए, सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए रणनीति बनाई है। इसके साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाज से भी कई निर्णय लिए गए।
इसके साथ ही होला मोहल्ला को आकर्षित और अच्छे ढंग से मनाने के लिए कई नए सुझाव भी लिए गए।
एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और विस्तार पूर्वक प्लान बनाए गए।
इस दौरान एसडीएम पावंटा, डीएसपी बीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा पांवटा साहिब, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल कौर, एसएचओ अशोक चौहान आदि सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।