Asha Hospital
in

गौवंश में आए लंपी वायरस के उपचार के लिए गौ पालकों को दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए : सुनील चौधरी

गौवंश में आए लंपी वायरस के उपचार के लिए गौ पालकों को दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए : सुनील चौधरी

गौवंश में आए लंपी वायरस के उपचार के लिए गौ पालकों को दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए : सुनील चौधरी

Shri Ram

व्यवस्था परिवर्तन मंच पांवटा साहिब (इकाई) ने आज गौवंश में आई लंपी नामक बीमारी व धान की फसल पूर्णता खराब होने को लेकर तहसीलदार पांवटा साहिब वेदप्रकाश अग्निहोत्री के माध्यम से राज्यपाल व सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया।

मंच संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि लंपी नामक बीमारी को राष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिया गया है। इसलिए मंच सरकार से मांग करता है कि गोवंश में आए इस वायरस के उपचार के लिए गो पालकों को दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए ताकि उन्हें आर्थिक रूप से भी राहत मिल सके।

Doon valley school

जैसा कि विदित है कि ये बीमारी अप्रैल माह से गुजरात, राजस्थान से होते हुए हिमाचल के द्वार तक दस्तक दे चुकी है। अगर इस बीमारी को पशुओं का कोरोना कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

मंच ने सरकार से मांग की है की कोरोना महामारी के समय में जिस प्रकार प्रदेश की सीमाओं को सील किया गया था, उसी प्रकार गोवंश के आदान प्रदान पर प्रदेश की सीमाओं पर भी कुछ समय के लिए पाबंदी लगनी चाहिए ताकि अन्य प्रदेशों से इस वायरस से पीड़ित गोवंश हमारी सीमाओं में प्रवेश ना कर सके।

JPERC 2025

मंच ने कहा कि लंपी नामक बीमारी की दवा भी पशुपालकों को महंगे दामों पर मिल रही है। सरकार से मांग है इसका कोई उपयुक्त टीका सभी पशुओं को लगाया जाए ताकि एक से दूसरे गोवंश को में यह बायरस ना फैल सके।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे पशु का दूध 100 डिग्री तापमान तक उबालकर पीने से कोई नुकसान नहीं होगा। वायरस से ग्रसित पशु का झूठा पानी व झूठा घास अन्य पशुओं ना दिया जाए।

इसके अतिरिक्त मंच ने किसान सभा के अध्यक्ष दारा सिंह व पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी सहित कृषि अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया कि वर्तमान समय में धान की फसल जो पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है उस बारे कृषि विशेषज्ञ भी उचित समय पर इस बीमारी को पढ़ पाने में नाकामयाब रहे हैं।

धान की फसल पकने की तरफ बढ़ रही है, इसलिए ज्यादा दवाई प्रयोग करने से नुकसान का खतरा भी बना रहता है। मंच ने माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा दिया जाए।

पूर्व में फसलों के नुकसान होने पर तीन सौ रुपए बीघा के मुताबिक मुआवजा किसानों को दिया जाता रहा है। मंच ने कहा कि इस तरह का भद्दा मजाक किसानों के साथ ना किया जाए।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

निहालगढ़ भूंगरनी व भगानी पंचायत सहित कई पंचायतों को पिछले कई वर्षों से फसलों से हुई आगजनी व फसल खराब होने का कोई भी मुआवाजा प्रशासन के द्वारा प्रदान नहीं किया गया हैं। इस बारे किसानों के बिना आंदोलन किए प्रशासन को शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए।

इस मौके पर मंच के संयोजक सुनील चौधरी, किसान सभा के अध्यक्ष दारा सिंह, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, कमलेश कुमार, संजय चौधरी, अधिवक्ता नरेश चौधरी, अमित कुमार, पंकज गुप्ता, धर्मपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 28 अगस्त को होंगे पांवटा साहिब के प्रवास पर

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 28 अगस्त को होंगे पांवटा साहिब के प्रवास पर

पूर्व भाजपा नेता मनीष तोमर ने ऊर्जा मंत्री और पूर्व विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, पढ़ें क्या हैं गंभीर आरोप

पूर्व भाजपा नेता मनीष तोमर ने ऊर्जा मंत्री और पूर्व विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, पढ़ें क्या हैं गंभीर आरोप