in

घर में घुसा अज्ञात बदमाश, फिर महिला के साथ किया ऐसा, मौके से फरार

घर में घुसा अज्ञात बदमाश, फिर महिला के साथ किया ऐसा, मौके से फरार

घर में घुसा अज्ञात बदमाश, फिर महिला के साथ किया ऐसा, मौके से फरार

पांवटा साहिब में पेश आई ये वारदात, पुलिस ने किया मामला दर्ज….

 

पांवटा पुलिस थाना के तहत आने वाले भूपपुर निवासी महिला ने एक अज्ञात बदमाश द्वारा उनके घर में पर चोरी करने तथा महिला पर चाकू से वार करने की शिकायत पुलिस में दी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलिशा चौहान पत्नी अमित चौहान निवासी भूपपुर, पांवटा साहिब ने पांवटा पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार को दिनांक 21/01/22 को यह अपने मकान की तीसरी मंजिल पर प्याज काट रही थी तो इसे निचली मंजिल से आवाज सुनाई दी जिस पर यह अपने घर के दूसरी मंजिल पर आई व इसने देखा कि इसके बैडरुम में बैड पर काफी सामान बिखरा पड़ा है। कमरे में कोई व्यक्ति समान से छेड़छाड़ कर रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

महिला यह देखकर जोर से चिल्लाई जिस पर वह इसकी तरफ आया। महिला के हाथ से चाकू छीना और गले से सोने की चैन भी छीनी ली।

शिकायतकर्ता ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया मगर अज्ञात बदमाश ने महिला के हाथ गले में चाकू मार कर चेन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। अज्ञात बदमाश के मुंह में कपड़ा बंधा हुआ था। मगर सामने आने पर अज्ञात बदमाश को पहचान सकती है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।

Written by Newsghat Desk

कोचिंग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाए, डीसी से की यह मांग

कोचिंग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाए, डीसी से की यह मांग

Personal Loan : बैंक लोन देने से कर रहा है इनकार, इन बातों का रखें ध्यान

Personal Loan : बैंक लोन देने से कर रहा है इनकार, इन बातों का रखें ध्यान