घर में चल रहा था नशे का कारोबार फिर यूं आए पुलिस ने शिकंजे में, 4 गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली जावली में पुलिस द्वारा एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक के घर में छापामारी कर 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक सोलन में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबली के विपरीत फोरलेन की निचली तरफ रोहित कुमार का दो मंजिला मकान है।
सूचना के मुताबिक वहां पर रोहित कुमार अपने अन्य दोस्तों दीपक, नितिन कुमार व यश शर्मा के साथ मौजूद था जानकारी है कि यह सभी युवक मिलजुल कर कमरे में चिट्टा एवं हेरोइन की की खरीद और फरोख्त का धंधा कर रहे है।
बता दें कि,जब पुलिस द्वारा कमरे की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान एक पारदर्शी पाउच प्लास्टिक के अन्दर 8.47 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस एसआईयू की टीम को किसी व्यक्ति विशेष द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर नशे की खरीद और विक्रय का धंधा चल रहा है।
जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर सफलता हासिल की है। पुलिस यह जानने में जुट गई है कि आखिरकार नशे की खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही है। जिसके कारण युवा पीढ़ी लगातार शोषित हो रही है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।