चुनावों को देख ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कर रहे ताबड़तोड़ झूठे शिलान्यास : हरप्रीत रतन
जिला कांग्रेस महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ताबड़तोड़ झूठे शिलान्यास करने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने पांवटा साहिब में जारी एक बयान में कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को पूरे पांच साल तो पांवटा साहिब शहर की याद नही आई, अब जब आदर्श चुनाव आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है तो वे नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पार्कों के झूठे शिलान्यास कर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश का स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम को प्रदेश का ऊर्जा मंत्री नियुक्त किए जाने पर जनता को उम्मीद थी की उनके अनुभव का इलाके की जनता को लाभ मिलेगा और वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। लेकिन इसके विपरीत उनके कार्यकाल में इलाके में लगातार पावर कटों से लोग तंग आ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब की जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें जनता उनकी कार्यक्षमता और चहेतों को लाभ पहुंचने की नियत को जनता अच्छी तरह जान चुकी है और आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।