in

जंगल की पगडंडी पर ही करवा दिया प्रसव, महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म

जंगल की पगडंडी पर ही करवा दिया प्रसव, महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म

जंगल की पगडंडी पर ही करवा दिया प्रसव, महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म

108 के ईएमटी शमशेर सागर ने सफलता पूर्वक करवाया प्रसव…

हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल में एक महिला ने जंगल की पगडंडी पर ही शिशु को जन्म दिया। ये इस कारण संभव हुआ, क्योंकि 108 के ईएमटी शमशेर सागर रास्ते में प्रसव पीड़ा से कराह रही अंजू नेगी तक पूरी रफ्तार में पैदल ही पहुंचे।

दरअसल, सुबह 10 बजे पनाशी गांव से प्रेम सिंह ने 108 को सूचित किया कि अंजू नेगी की प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी है। तुरंत ही खनेरी से एंबूलेंस रवाना हो गई। 11ः06 बजे एंबूलेंस उस जगह पर पहुंच गई, जहां से अंजू नेगी को अस्पताल ले जाया जाना था। मरीज को मौके पर न पाकर ईएमटी शमशेर सागर ने प्रेम सिंह को फोन किया।

सूचना मिली कि प्रसव पीड़ा इतनी अधिक है कि अंजू को किसी भी हालत में सड़क तक पहुंचाने की स्थिति में नहीं है। तुरंत ही ईएमटी शमशेर सागर ने सहयोगी चालक सुनील कुमार के साथ जरूरी सामान के साथ पैदल ही मौके तक पहुंचने का निर्णय लिया।

Indian Public school

108 के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पाया कि महिला असहनीय प्रसव पीड़ा से गुजर रही है।
गौरतलब है कि 108 की टीम 6 से 8 मिनट में ही महिला तक पहुंच गई थी। करीब 11ः15 बजे सफल प्रसव भी करवा दिया था।

Bhushan Jewellers 2025

खुले आसमान के नीचे ही काफी मशक्कत के बाद 108 कर्मियों ने जंगल के रास्ते में ही अंजू नेगी का प्रसव करवा दिया। 108 के मुताबिक जच्चा व बच्चा सुरक्षित हैं, उन्हें खनेरी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

कुल मिलाकर 108 के कर्मियों की कर्त्तव्य परायणता की बदौलत ही अंजू नेगी का जंगल में सफल प्रसव हो पाया। दीगर है कि प्रसव के बाद 108 कर्मियों ने नवजात शिशु व महिला को सड़क तक पहुंचाने में भी अहम जिम्मेदारी निभाई।

Written by Newsghat Desk

नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, हाथ दांत पैरों से हुई मृतक व्यक्ति की पहचान

नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, हाथ दांत पैरों से हुई मृतक व्यक्ति की पहचान

प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत आगजनी को रोकने हेतु डॉ बिन्दल ने फायर अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत आगजनी को रोकने हेतु डॉ बिन्दल ने फायर अधिकारियों के साथ की बैठक