in

जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वर्ल्ड वाईड रिलीज

जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वर्ल्ड वाईड रिलीज

जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वर्ल्ड वाईड रिलीज

-विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया दि गॉड ऑफ विलेन गाने को विमोचन

-पंजाबी इंडस्ट्री में देवभूमि का लोहा मनवा रहे हैं चन्ना किशनपुरा

पंजाबी इंडस्ट्री समेत देश व विदेश में अपनी गायकी और अदाकारी का लोहा मनवा चुके बीबीएन के गायक चन्ना किशनपुरिया का गाना जग्गे डाकू दा है यार तेरा फैन बल्लिये वीरवार को वर्ल्ड वाईड रिलीज हुआ।

बद्दी के भुड्ड में आयोजित कार्यक्रम में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने दि गॉड ऑफ विलेन एलबम का विमोचन किया।

BMB01

इस मौके पर प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, भामसं नेता मेला राम चंदेल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि जब भी कोई प्रतिभा अपना लोहा मनवाती है तो उसके क्षेत्र का नाम उससे जुड़ा रहता है।

जैसे आज कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर का नाम दभोटा से जुड़ा है वैसे ही गायक चन्ना किशनपुरिया का नाम किशनपुरा से जुड़ा है। उन्होंने गायक चन्ना किशनपुरिया और पम्मी म्यूजिक्ल टीम को समेत पूरी यूनिट को शानदार गाने के लिए बधाई दी।

Bhushan Jewellers 04

जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी ने कहा कि खुशी की बात यह है कि गाने की शूटिंग हमारे क्षेत्र के विभिन्न लोकेशन पर हुई है, जिससे बीबीएन को देश व विदेशों में पहचान मिलेगी।

उन्होंने कहा कि एक गाने को लिखने से लेकर उसे अंतिम रूप देने के लिए पूरी टीम को मेहनत करनी पड़ती है। जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। दि गॉड ऑफ विलेन गाने को आवाज चन्ना किशनपुरिया ने दी है।

बतौर अभिनेता खुद गायक चन्ना किशनपुरिया के साथ मॉडल जीवन जोत संधू इस गाने में नजर आएंगी। जबकि गाने को म्यूजिक दि पीर स्टूडियो निशांत निक्स एंड डीजे मूरी ने दिया है। गाने के लिरिक्स बी किंग के हैं और प्रोडयूसर पम्मी डाडी व वीडियो डायरेक्टर आर राजा हैं। टयून रिकार्डस एंड पम्मी डाडी द्वारा इस गाने प्रस्तुत किया गया है। गाने में स्थानीय कलाकारों ने भी भूमिका निभाई है।

इस मौके पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी के साथ दर्शन सिंह सैणी, मंडलाध्यक्ष दून भाजपा बलबीर ठाकुर, भामसं नेता मेला राम चंदेल, प्रधान सुरजन सैणी, पूर्व प्रधान किशनपुरा राम सिंह सैणी, जसबंत सिंह, गुरदेव चौधरी, करनैल सैणी, गुरू प्रताप, मुकेश सैणी, बलजीत नेगी, राम लोक, राम नाथ नेगी, दिला राम नेगी, सुखविंद्र सैणी, राजेंद्र सैणी, किशनदास, त्रिलोचन, विंदर सैणी, सुखवीर सैणी, सपना सफूी, हरप्रीत, वीडिया डायरेक्टर आर राजा, मॉडल जीवन जोत संधू, मलकीत व पम्मी डाडी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

सत्ता से बाहर होने ने कारण मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कांग्रेस नेता…..

सत्ता से बाहर होने ने कारण मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कांग्रेस नेता…..

जब पुलिस में पूछा तो घबरा गया ट्रक ड्राइवर, तलाशी लेने पर ….

जब पुलिस में पूछा तो घबरा गया ट्रक ड्राइवर, तलाशी लेने पर ….