in

जय मां जालपा महाकाली: कांगू डैहर मार्ग पर जागरण की धूम, भजनों पर झूमे भक्त

जय मां जालपा महाकाली: कांगू डैहर मार्ग पर जागरण की धूम, भजनों पर झूमे भक्त

जय मां जालपा महाकाली: कांगू डैहर मार्ग पर जागरण की धूम, भजनों पर झूमे भक्त

जय मां जालपा महाकाली: कांगू डैहर मार्ग पर जागरण की धूम, भजनों पर झूमे भक्त

मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में भक्तिभाव का माहौल देखने को मिला। कांगू डैहर संपर्क मार्ग के धनोग गांव के समीप मां जालपा महाकाली का भव्य जागरण आयोजित किया गया।

जागरण में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ी। भक्ति और आस्था से सराबोर इस आयोजन में माहौल पूरी रात गूंजता रहा।

शिमला-सोलन से पहुंचे कलाकार

Bhushan Jewellers 2025

भक्ति संध्या में शिमला और सोलन से आए मशहूर गायक कलाकारों ने रंग जमाया।
अंजली भाटिया, जतिन भाटिया, पंकज भाटिया, नेहा चौहान और रजनीश चौहान ने मां के चरणों में सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।

भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु

“ना रोल मैईऐ”, “मेले जाना कालका दे”, “आज तेरा जगराता ओ मैया”, “मेरी अंखियों के सामने ही रहना”, “मां मेरी लाडलिए”, “शिव गोरा दे नाल” जैसे भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया।

झांकियों ने मोहा मन

जागरण के दौरान गणेश, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और काली माता की आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। झांकियों को देखने के लिए लोग देर रात तक जमे रहे।

स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका

गांव के स्थानीय निवासी रमेश मेहरा ने बताया कि इस बार भी मां जालपा महाकाली का जागरण बेहद श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सुरक्षा और व्यवस्था बनी रही

आयोजन के दौरान व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। महिला श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।

जागरण ने न सिर्फ श्रद्धा बढ़ाई, बल्कि क्षेत्र को सांस्कृतिक रूप से भी जोड़ा।

 

Written by Newsghat Desk

देहरादून : यमुना नदी के टापू में फंसे पांच युवकों का रेस्क्यू, SDRF और पुलिस ने बचाई जान

देहरादून : यमुना नदी के टापू में फंसे पांच युवकों का रेस्क्यू, SDRF और पुलिस ने बचाई जान

NPS वात्सल्य योजना: सिर्फ ₹1000 की मासिक बचत से पाएं बच्चों के लिए करोड़ों का फंड

NPS वात्सल्य योजना: सिर्फ ₹1000 की मासिक बचत से पाएं बच्चों के लिए करोड़ों का फंड