जस्टिस सोमनाथ अग्रवाल करेंगे करनाल लाठीचार्ज मामले की जांच
28 अगस्त 2021 को हरियाणा के शीर्ष बीजेपी नेता एक होटल में पार्टी की आंतरिक बैठक कर रहे थे, इस बैठक के विरोध में होटल से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसताड़ा टोल प्लाजा पर भारी संख्या में किसान जुटे और प्रदर्शन करने लगे।
इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी से लगातार बवाल बढ़ता जा रहा था और किसान मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे।
मामले के निस्तारण हेतु रिटायर्ड जस्टिस सोमनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में आयोग का गठन किया गया है जो अब पूरे मामले की जांच करेगा।
1 महीने में देनी होगी रिपोर्ट
हरियाणा सचिवालय की बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पंजाब और हरियाणा कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सोमनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन किया गया है।
जस्टिस के 1 महीने के अंदर करनाल घटना की सभी स्तिथियों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।
SDM आयुष सिन्हा की भी होगी जांच
सूत्रों के मुताबिक SDM आयुष सिन्हा एक वीडियो में कहते नजर आए कि किसानों का सर फोड़ दो एसडीएम किसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है। और अब जांच आयोग इस पूरे मामले में SDM आयुष सिन्हाने की भूमिका की भी जांच करेगा।बहरहाल SDM आयुष सिन्हाको 1 महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया है।