Fair deal
Dr Naveen
in

जानिए ! Jio का सबसे सस्ता प्लान जो रोजाना 3GB डेटा के साथ देगा बंपर फायदे, ये प्लान है पूरा पैसा वसूल

जानिए ! Jio का सबसे सस्ता प्लान जो रोजाना 3GB डेटा के साथ देगा बंपर फायदे, ये प्लान है पूरा पैसा वसूल
Shubham Electronics
Diwali 01

जानिए ! Jio का सबसे सस्ता प्लान जो रोजाना 3GB डेटा के साथ देगा बंपर फायदे, ये प्लान है पूरा पैसा वसूल

लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ बहुत सारे ऐसे ऑफर और प्लान लेकर आती है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होते हैं| यूजर्स ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं जिस पर उन्हें कम प्राइस पर अधिक डाटा और अन्य सुविधाएं मिल पाए|

तो आज हम आपको जिओ के कुछ ऐसे ही प्लानस के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आइए जानते हैं उन प्लान के बारे में…

जिओ का ₹419 वाला प्लान

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसकी कीमत ₹419 है| आपको बता दें कि इस प्लान की वैधता 28 दिन रहती है, लेकिन इसकी शानदार बात यह है कि इसमें आपको हर दिन 3 जीबी डाटा मिलता है जो कि किसी भी ऑनलाइन काम करने वाले या किसी अन्य व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद है|

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने में 84 जीबी डाटा मिलता है| साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर कालिंग करने के लिए अनलिमिटेड सुविधा दी जाती है| वही आपको प्रतिदिन 100 SMS करने की भी सुविधा रहती है|

JPERC 2025
Diwali 02

इस प्लान के साथ में ही JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन का भी आनंद यूजर्स ले सकते हैं|

₹601 वाला जिओ का प्लान

Diwali 03
Diwali 03

रिलायंस जिओ के इस प्लान के अंतर्गत आपको 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है जो कि ₹601 का होता है| वही इसमें आपको टोटल 90 जीबी डाटा मिलता है यानी कि आप रोजाना 3.5 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं|

इन सभी के अलावा आपको अन्य सुविधाएं जैसे कॉलिंग, एसएमसएस, जियो ऐप्स जैसी चीजें भी मिलती है| वही आपको इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाओं का भी लुफ्त उठा सकते हैं|

जिओ का ₹666 वाला प्लान

यदि आप कम पैसे में अधिक दिनों वाला प्लान चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट होने वाला है क्योंकि इसमें आपको ₹666 में पूरे 84 दिन तक प्लान की वैधता मिलती है|

प्लान के तहत आप रोजाना 1.5GB (1.5GB daily data) इस्तेमाल कर सकते हैं और टोटल डाटा की बात करें तो पूरे 84 दिनों में आपको 126 जीबी डाटा मिलता है| इस प्लान में आपको जियो से जियो फ्री कॉलिंग दी जाती है और प्रतिदिन के 100 SMS भी फ्री होते हैं|

Written by newsghat

आग में जल गया सब कुछ, लेकिन सुरक्षित रही पवित्र कुरान शरीफ

आग में जल गया सब कुछ, लेकिन सुरक्षित रही पवित्र कुरान शरीफ

खोदरी माजरी से आंज भोज के लिए पेयजल योजना की जल्द होगी शुरुवात : सुखराम चौधरी

खोदरी माजरी से आंज भोज के लिए पेयजल योजना की जल्द होगी शुरुवात : सुखराम चौधरी