in

जानिए Nubia Z40 Pro के धांसू फीचर, कब होगा लॉन्च, क्या हो सकती है कीमत

जानिए Nubia Z40 Pro के धांसू फीचर, कब होगा लॉन्च, क्या हो सकती है कीमत

जानिए Nubia Z40 Pro के धांसू फीचर, कब होगा लॉन्च, क्या हो सकती है कीमत

 

चीन में Nubia का लेटेस्ट समार्टफोन Nubia Z40 Pro आ चुका है| Nubia ने इस स्मार्टफोन को Nubia Z30 Pro के सक्सेसर के रूप में बाजार में उतारा है जिसको पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था|

Nubia के इस स्मार्ट फोन के प्रोफ़ेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 16GB तक की रैम दी गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

वही डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है और इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। साथ ही फोटोग्राफी के मामले में 64 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है|

Nubia Z40 Pro price, availability

चीन में Z40 Pro को CNY 3,399 (लगभग 40,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है| कंपनी के मुताबिक Nubia Z40 Pro 2 मार्च से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेगा|

Nubia Z40 Pro specifications

Nubia Z40 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन एक डुअल नैनो सिम फोन है जो कि एंड्रॉयड 12 पर रन करता है| इसकी टॉप पर कंपनी के MyOS 12 की लेयर मिलती है।

वह यदि इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो स्क्रीन 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 395ppi है और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है।

साथ ही फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसे 12 GB तक की LPDDR5 रैम के साथ पेअर किया जाता है|

इस स्मार्ट फोन के कैमरे पर नजर डाले तो इसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX 787 प्राइमरी सेंसर दिया गया है| वही साथ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी फोन में उपलब्ध है|

वही इसमें सेकेंडरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिसमें 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देखने को मिलता है। इसमें तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा मिलता है, जो कि OIS को भी सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है|

इस स्मार्ट फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो पावर के लिए नूबिया जेड40 प्रो में 5,000mAh बैटरी मिलती है जिसके साथ 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है|

फोन के चार्जिंग के लिए USB Type-C का सपोर्ट है। डिवाइस में 1TB (मेग्नेटिक एडिशन के लिए) तक की इनबिल्ट स्टोरेज का आनंद ले सकते है। वही कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2 और NFC का सपोर्ट दिया गया है|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

 

Written by Newsghat Desk

गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा हाटी समुदाय

गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा हाटी समुदाय

इस शेयर से 10,000 रुपए के हो गए 14 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर, जानिये कौन सा है यह शेयर ?

इस शेयर से 10,000 रुपए के हो गए 14 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर, जानिये कौन सा है यह शेयर ?