in

जिंदल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

जिंदल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

जिंदल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट में जिंदल पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। डीसी सिरमौर आरके गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रविवार को पांवटा साहिब के रामपुर घाट के जिंदल पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में डीसी सिरमौर आरके गौतम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विमला जिंदल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया।

Bhushan Jewellers Dec 24

स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर खुब वाहवाही लूटी। इसके बाद बच्चों ने कोरोना से बचाव को लेकर कार्यक्रम पेश किया।

इसके इलावा हरियाणवी, चमकेगा इंडिया, राजस्थानी डांस आदि कार्यक्रम पेश किए। छोटी छोटी लड़कियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत कर पंडाल में माहौल को गमगीन कर दिया।

इसके बाद लड़को ने देशभक्ति कार्यक्रम पेश किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोहडू जाणा मेरी आमिए, शिमला बाजारों, टुणकी आदि गाने प्रस्तुत किए।

मुख्यातिथि आरके गौतम ने शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

डीसी सिरमौर आरके गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे भगवान का रूप होता है तथा शिक्षक इनको अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर ऊंचाईयों तक पहुंचने में अहम योगदान होता है। डीसी सिरमौर आरके गौतम ने कहा कि अपने जीवन में जरूर एक लक्ष्य लेकर चले तथा मेहनत करके उसे पूरा करें।

उन्होंने कहा कि अब बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। डीसी आरके गौतम ने कहा कि नशें से दूर रहे व नशें को रोकने के लिए सभी आगे आकर नशे को जड़ से खत्म कर अपने समाज को सुरक्षित रखें।

इस मौके पर डायरेक्टर वेदप्रकाश जिंदल, एसडीएम विवेक महाजन,डीएफओ कुणाल अंग्रिश,प्रधानाचार्य विमला जिंदल, आरपी तिवारी, पवन शर्मा, अतर सिंह कंवर, रणसिंह चौहान, शाहबाज खान, रितिका जिंदल, देवेन्द्र कौर, अनुदीप शर्मा, नवल किशोर आदि मौजूद थे।

Written by Newsghat Desk

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन

युवाओं के नशे से दूर रखने के लिए उन्हें सही दिशा देना आवश्यक : हरप्रीत रतन

युवाओं के नशे से दूर रखने के लिए उन्हें सही दिशा देना आवश्यक : हरप्रीत रतन