Fair deal
Dr Naveen
in

जिला सिरमौर में पुलिस की भर्ती 19 दिसंबर से, ये होंगे नियम

जिला सिरमौर में पुलिस की भर्ती 19 दिसंबर से, ये होंगे नियम
Shubham Electronics
Diwali 01

जिला सिरमौर में पुलिस की भर्ती 19 दिसंबर से, ये होंगे नियम

अगर इन नियमों की अनदेखी की तो चूक जाएंगे भर्ती से..

जिला सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 19.12.2021 से शुरू हो रही है। Admit Card डाउनलोड करने के लिए अभ्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया गया है, जिसमें PST और PET के लिए निर्धारित तिथि व अन्य दिशा निर्देश दिये गए है।

Shri Ram

Admit Card को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर निम्नलिखित लिंक
https://recruitment.hppolice.gov.in/#/Login से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रतिदिन बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों का विवरण निम्न प्रकार से है-

दिनाँक 19.12.2021 को 1000 महिला अभ्यार्थी, 20.12.2021 को 1270 महिला अभ्यार्थी, 21.12.2021 को 1270 महिला अभ्यार्थी, 22.12.2021 को 1270 महिला अभ्यार्थी, 23.12.2021 को 404 महिला अभ्यार्थी व 826 पुरुष अभ्यार्थी, दिनाँक 24.12.2021 को 1280 पुरुष अभ्यार्थी, 25.12.2021 को 1325 पुरुष अभ्यार्थी, 26.12.2021 को 1325 पुरुष अभ्यार्थी, 27.12.2021 को 1210 पुरुष अभ्यार्थी, 28.12.2021 को 1335 पुरुष अभ्यार्थी, 29.12.2021 को 1335 पुरुष अभ्यार्थी 30.12.2021 को 1061 पुरुष अभ्यार्थी।

अभ्यार्थी पंजीकरण के लिए पुलिस लाइन नाहन में सुबह 06:30 बजे PST और PET के निर्धारित दिन रिपोर्ट करेंगे। केवल अभ्यर्थियों को ही भर्ती स्थल पर प्रवेश की अनुमति होगी।

JPERC 2025
Diwali 02

अभ्यार्थी को होल्डिंग एरिया में रिसीव किया जाएगा, जहां उन्हें टोकन के साथ Refreshment Kit जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, पानी, जूस और खाने-पीने की सामग्री होगी, दी जाएगी। सभी उम्मीदवार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और उचित मास्क पहनेंगे तथा वस्तुओं का आदान प्रदान नहीं करेंगे।

Diwali 03
Diwali 03

पंजीकरण काउंटर पर निम्नलिखित मूल दस्तावेज (Original) दिखाने होंगे :-

प्रवेश पत्र (Sign. of candidate on backside)

1.01 तात्कालिक पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो (Sign. and name of candidate on backside)
2. स्थायी हिमाचली प्रमाण पत्र (Bonafide Himachali Certificate)
3. मैट्रिक प्रमाण पत्र।
4. संबन्धित श्रेणी और उप श्रेणी प्रमाण पत्र (Category, Sub-Category Certificate)
5. कोई भी फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड/पासपोर्ट आदि।
6. ड्राइवर के पद के लिए एचटीवी (HTV) ड्राइविंग लाइसेंस।

पुलिस लाइन पहुँचने पर अभ्यार्थी होल्डिंग एरिया में पंजीकरण हेतु इंतजार करेंगे, तत्पश्चात पंजीकरण काउंटर पर उपरोक्त दस्तावेज़ देखें जाएंगे तथा अभ्यार्थी को नंबर दिया जाएगा।

इसके बाद क्रमश: Height, Chest, Long Jump, High Jump व अंत में Race होगी। Race पूरी करने के पश्चात ही अभ्यार्थी संबन्धित अधिकारी की अनुमति से ग्राउंड छोड़ सकेंगे। यदि कोई अभ्यार्थी किसी मामले में निर्णय से असंतुष्ट हो और अपील करना चाहे तो वह भर्ती समिति के अध्यक्ष को लिखित रूप में आवेदन देगा।

किसी भी अभ्यार्थी को ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की अनुमति के बिना यहां-वहां जाने की अनुमति नहीं होगी तथा एक जगह से दूसरी जगह पर ड्यूटि पर तैनात अधिकारी के साथ ही जा सकेगा।

जो अभ्यर्थी किसी भी परीक्षा को उतीर्ण करने में विफल रहता है, उसे संबंधित काउंटर से बाहर ड्यूटि पर तैनात अधिकारी के साथ ही भेजा जाएगा।

Written by Newsghat Desk

वानिकी कॉलेज रहा एथ्लेटिक्स में अवल्ल, सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स में औद्यानिकी ने मारी बाज़ी

वानिकी कॉलेज रहा एथ्लेटिक्स में अवल्ल, सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स में औद्यानिकी ने मारी बाज़ी

प्रयागराज में बनेगी दिवंगत जनरल विपिन रावत की मूर्ति..

प्रयागराज में बनेगी दिवंगत जनरल विपिन रावत की मूर्ति..