Fair deal
Dr Naveen
in

टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की के बदले स्वर, अब बोले-टिकैत मेरे दादा जैसे

टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की के बदले स्वर, अब बोले-टिकैत मेरे दादा जैसे
Shubham Electronics
Diwali 01

टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की के बदले स्वर, अब बोले-टिकैत मेरे दादा जैसे

Shri Ram

-अगली बार हिमाचल आने पर खुद स्वागत करने की कहीं बात

-आढ़ती ने सोशल मीडिया पर वायरनल किया वीडियो

-तेरे बाप की, तेरे बाप की भी नहीं, बात पर हुआ था टकराव

किसान नेता राकेश टिकैत और सब्जी मंडी सोलन में एक आढ़ती के बीच हुई बहस ने एक नया मोड़ ले लिया हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से आढ़ती विक्की ने राकेश टिकैत से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत मेरे बाप दादा जैसे हैं और उनका सम्मान करना हमारा दायित्व हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

आढ़ती विक्की ने कहा कि जिस दिन राकेश टिकैत ने हिमाचल दौरे पर आना था और वे सब्जी मंडी सोलन रुके थे, तो उन्हें उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जानकारी होती तो वे खुद उनका स्वागत करने के लिए आगे आते। उन्होंने कहा कि मैंने इतना कुछ नहीं कहा था, लेकिन उसे बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत जब अगली बार हिमाचल आएंगे, तो में अपनी दुकान के बाहर उनका भव्य स्वागत करूंगा।

Diwali 03
Diwali 03

गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत और सब्जी मंडी के आढ़ती विक्की के बीच हुई बहस ने प्रदेश भर में सुर्खियां बटोरी। क़ई राजनेताओं ने भी इस मामले में बयानबाजी की थी, लेकिनन अब आढ़ती विक्की चौहान का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के वायरल हो रहा हैं।

Written by

जयराम सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों की कोचिंग व सुविधाओं पर भी दे ध्यान  

जयराम सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों की कोचिंग व सुविधाओं पर भी दे ध्यान  

हिमाचल में नाइट ड्यूटी से लौट रहे थे 2 युवक, रास्ते में बांध में समाई कार, तलाश जारी

हिमाचल में नाइट ड्यूटी से लौट रहे थे 2 युवक, रास्ते में बांध में समाई कार, तलाश जारी