डराने लगा ओमिक्रॉन : 4 राज्यों में 24 घंटे के 64 केस
देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 325 मामले आए सामने
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता को और बढ़ा दिया है।
वीरवार को 4 राज्यों में कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए हैं। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 325 पहुंच गई है।
यहां हैं ओमिक्रॉम के सबसे ज्यादा केस
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं। वहीं, 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 38 केस के साथ तेलंगाना तीसरे नंबर पर है।
तमिलनाडु में जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बताया कि नए ओमिक्रॉन मरीजों में से 26 चेन्नई, 1 सलेम, 4 मदुरै और 2 तिरुवनमलाई में मिले हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। कुछ लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे आने बाकी हैं। रिजल्ट आने के बाद संख्या बढ़ भी सकती है।
महाराष्ट्र में 35, मुंबई में 68 दिन बाद रिकॉर्ड मामले
कोरोना से सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात महाराष्ट्र में नजर आ रहे हैं। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 35 दिन बाद 24 घंटे में 1000 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।
गुरुवार को महाराष्ट्र में 1,201 केस आए। इससे पहले राज्य में 17 नवंबर को 1003 मामले आए थे। वहीं, मुंबई में 68 दिन बाद कोरोना के 480 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इस वक्त 7,093 एक्टिव केस हैं।
बंगाल के स्कूल में कोरोना विस्फोट
पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में वीरवार को 29 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कूल के बाकी छात्रों और टीचर्स की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है।
कोरोना ब्लास्ट नदिया जिले के कल्याणी इलाके में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में हुआ है। संक्रमित बच्चों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।