डीएसपी रामकांत ठाकुर ने संभाला पांवटा साहिब के एसडीपीओ का पदभार
पांवटा साहिब में रमाकांत ठाकुर ने पांवटा के नए डीएसपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब को अपराध मुक्त बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे। नशा तस्करों को पकड़ने में तेजी से काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इलाके को अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। नशा तस्करों को पकड़ने में तेजी से काम किया जाएगा। शहर से लगती सीमाओं पर ज्यादा चौकसी रखी जाएगी। क्राइम अगेंस्ट वूमेन में प्राथमिकता के तौर पर पुलिस काम करेगी।
वहीं, डीएसपी ने माइनिंग को लेकर भी संबंधित विभाग से बातचीत करने की बात कही। डीएसपी ने कहा नशा तस्करों पर लगाम के साथ-साथ युवाओं को जागरूक करने का प्रयास भी हर स्तर पर किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को और भी पुख्ता किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
उन्होंने कहा की चुनाव नजदीक आ गए है जिसे देखते हुए उत्तराखंड, हरियाणा बॉर्डर सीमा पर पुलिस की चौकसी रहेगी, ताकि हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। इस दौरान नवनियुक्त डीएसपी रमाकांत ठाकुर के सामने कई चुनौतियां भी रहेंगी।
कई राज्यों के साथ लगती पांवटा साहिब की सीमा और लगातार क्राइम का बढ़ता ग्राफ को कम करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। इस दौरान पहले दिन ही डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने 15 अक्टूबर को होने वाली अमित शाह की रैली को देखते हुए आयोजन स्थल सतौन का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।