Asha Hospital
in

दर्दनाक : खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत..

दर्दनाक : खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत..

दर्दनाक : खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत..

हादसे में 4 लोग घायल, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Shri Ram

जिला शिमला के रामपुर-रोहडू मार्ग पर बशड़ी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत होने का समाचार है। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं।

हादसे में घायल लोगों का उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार कार (एचपी 63 बी 5158) में सवार होकर 6 लोग रामपुर के मजेवठी से रोहडू अपने गांव अस्थाना की ओर जा रहे थे।

Doon valley school

नरैण पंचायत के बशड़ी के समीप चालक के नियंत्रण खोने से कार सड़क से नीचे जा गिरी। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही तकलेच पुलिस चौकी से पुलिस का दल मौके के लिए रवाना हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल से सभी को बाहर निकाला।

JPERC 2025

हादसे में आदित्य (16) पुत्र रत्ती राम, गांव अस्थानी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला और दया सिंह (51), पुत्र कपूर चंद, गांव अस्थानी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अतिरिक्त प्रीति (23) पुत्री रत्ती राम, गांव अस्थानी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला, निशा (40), पत्नी रत्ती राम, गांव अस्थानी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला, रत्ती राम (45), पुत्र शालिग राम, गांव अस्थानी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला, जियालाल (56), पुत्र स्व. फिना दास निवासी गांव सैजी, डाकघर समोली, तहसील रोहडू़, जिला शिमला घायल हो गए हैं।

घायलों को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। शव परिजनों को सौंप दिए हैं, जबकि हादसे में घायल हुए लोगों का खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अस्पताल में एक्सरे को तरसे मरीज, निजी लैब में हुए टेस्ट

हादसे के घायलों को खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया तो उन्हें खनेरी अस्पताल में एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पाई।

अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब पड़ी है, जिस कारण मरीजों को निजी लैब में ले जाना पड़ा। दर्द से कराह रहे मरीजों के निजी लैब में एक्सरे हुए, जिसके बाद उन्हें फिर अस्पताल पहुंचाया गया।

Written by newsghat

हैवानियत : नाबालिग ने नाबालिग से किया कुकर्म..

हैवानियत : नाबालिग ने नाबालिग से किया कुकर्म..

Amazon Quiz पर यह पाँच सवाल आपको दिलायेंगे एक हजार रुपये, जानिये कैसे ?

Amazon Quiz पर यह पाँच सवाल आपको दिलायेंगे एक हजार रुपये, जानिये कैसे ?