in

दर्दनाक : खेलते हुए छत से गिरा 10 साल का मासूम, मौत

दर्दनाक : खेलते हुए छत से गिरा 10 साल का मासूम, मौत

दर्दनाक : खेलते हुए छत से गिरा 10 साल का मासूम, मौत

 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां दस वर्ष के बच्चे की छत से गिरकर मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार सोलन जिला के सपरून स्कूल परिसर के समीप मंदिर में शिवरात्रि का भंडारा लगा था।वही एक तरफ भंडारा चल रहा था तथा दूसरी तरफ बच्चे खेल रहे थे।

Bhushan Jewellers Dec 24

वारदात शाम के वक्त की है जब बच्चों का एक ग्रुप स्कूल की छत पर चढ़ गया और एक छत से दूसरे छत पर छलांगे लगाने लग गए और इसी बीच एक दस वर्ष का छोटा बच्चा (गुन्नू) भी छत से निचे गिर गया।

जहां स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय पुलिस स्पॉट पर मामले की खोजबीन कर रही है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब की इस पंचायत में शीघ्र होगा हैलीपैड का निर्माण : विवेक महाजन

पांवटा साहिब की इस पंचायत में शीघ्र होगा हैलीपैड का निर्माण : विवेक महाजन

Loan Tips : इस आसान ट्रिक के जरिए 5000 रुपये तक कम करे EMI !, यहां जान लीजिए ट्रिक

Loan Tips : इस आसान ट्रिक के जरिए 5000 रुपये तक कम करे EMI !, यहां जान लीजिए ट्रिक