in

दर्दनाक हादसा : फोरलेन पर काम करते मजदूर पर गिरी चट्टान, मौत….

दर्दनाक हादसा : फोरलेन पर काम करते मजदूर पर गिरी चट्टान, मौत….

दर्दनाक हादसा : फोरलेन पर काम करते मजदूर पर गिरी चट्टान, मौत….

 

हिमाचल प्रदेश के  परवाणु-शिमला फोरलेन पर चट्टान गिरने से 30 साल के मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई यह हादसा सलोगडा के समीप दांवसी में चट्टान गिरने से हादसा हुआ।

Indian Public school

जानकारी के मुताबिक मजदूर सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला में अपने गांव से काम पर आया था। हादसे में मृत हुए मजदूर के साथी ने बताया कि सोहन पूरी लगन से काम कर रहा था।

Bhushan Jewellers 2025

इसी दौरान अचानक चट्टान गिरने से वो मलबे में दब गया और दबने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं काम कर रही एरिफ कंपनी के सुपरवाइजर महेश ने बताया कि मजदूर की मौत का कारण चट्टान का गिरना है जबकि उन्होंने गलत तरीके से हो रहे काम कटिंग पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

बता दे कि फोरलेन के निर्माण में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहें है। जबकि जिला प्रशासन उसपर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच फोरलेन निर्माण कार्य मे लगी कंपनी के अधिकारियों से बात कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 9 फरवरी को इन 2 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 9 फरवरी को इन 2 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

जब अचानक पुलिस ने शमशान पहुंचकर रुकवा दिया युवक का अंतिम संस्कार

जब अचानक पुलिस ने शमशान पहुंचकर रुकवा दिया युवक का अंतिम संस्कार