

दर्दनाक हादसा, सिरमौर ने युवक की हमीरपुर सड़क दुर्घटना में मौत
पीएनबी में मैनेजर था 30 साल का ये युवक, शादी के लिए हुआ था रिश्ता
इलाके में गहरे शोक की लहर…

हिमाचल के हमीरपुर से बड़ी दुखद समाचार मिला है। यहां शिलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांदली के गांव शरोग निवासी अजय पुंडीर के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस शोक समाचार से समूचे शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अजय पुंडीर एक विवाह समारोह में भाग लेने गए हुए थे। लौटते वक्त कार अनियंत्रित हो गए और निर्माणाधीन इमारत से जा टकराई।

अजय की मृत्यु का समाचार सुनकर क्षेत्रवासी सदमे में हैं। अजय पुंडीर शिलाई पीएनबी बैंक के प्रबंधक का कार्यभार संभाल रहे थे। वे क्षेत्रीय युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जहां प्रेरणा स्त्रोत थे।
करीबी बताते हैं कि अजय पुंडीर के आचरण में मासूमियत, प्यार, सरल स्वभाव, बात करने के तरीके में अपनापन होने से लोगो के दिलों में अलग जगह बनाकर रहते है।


बात करने पर करीबी संबंधी ने बताया कि अंतिम क्रिया के लिए उनका शव शिलाई लाया जा रहा है।





