दिल्ली से मेरठ चोरी करके लाए कार को मालिक ने कर दिया लॉक
रिश्तेदारों ने पुलिस से की शिकायत कार बरामद, पढ़ें क्या है पूरा मामला
ये खबर दिल्ली से निकलकर सामने आ रही है जहां दिल्ली से कार चुराकर मेरठ में बेचने का चोरों का मंसूबा कार में लगे सिक्योरिटी सिस्टम में नाकाम कर दिया।
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि दिल्ली में बैठे-बैठे ही कार मालिक ने इंजन को लॉक कर दिया साथ ही जीपीएस की मदद से कार की लोकेशन पता चल गई जिसके बाद कार को ढूंढ लिया गया।
क्या पूरा प्रकरण आइए जानते हैं
आपको बता दें कि मेरठ के पल्लवपुरम के अंसल कॉलोनी से बुधवार को कार बरामद हो गई दिल्ली के ईस्ट कैलाश में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी उत्कर्ष जैन की क्रेटा कार मंगलवार देर रात चोरी हो गई।
सुबह आंख खुली तो चोरी की जानकारी हुई कार में लगे जीपीएस की मदद ली और कार मेरठ की जाकिर कॉलोनी के लिसाड़ी गेट से बरामद कर ली गई जिसके बाद मालिक ने मेरठ में रहने वाले रिश्तेदार सुधांशु महाराज को जानकारी दी।
रिश्तेदारों ने पुलिस से की शिकायत कार बरामद
रिश्तेदार सुधांशु महाराज ने सुबह ही सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया एसएसपी प्रभाकर चौधरी के प्यारों को मामला बताया और पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया।
जीपीएस कम लोकेशन के आधार पर कार को पल्लवपुरम की अंसल कॉलोनी में बरामद कर लिया गया था चोर मौके पर से फरार हो गए और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।