in

दिल दहलाने वाला हादसा, 6 साल की मासूम की टैंक में डूबने से मौत..

दिल दहलाने वाला हादसा, 6 साल की मासूम की टैंक में डूबने से मौत..

दिल दहलाने वाला हादसा, 6 साल की मासूम की टैंक में डूबने से मौत..

बच्ची को बचाने के लिए मां भी टैंक में कूदी लेकिन…

हिमाचल प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक 6 साल की मासूम की टैंक में डूबने से मौत हो गई।
हादसा यहां धर्मपुर थाना क्षेत्र की कोरों कैंथड़ी पंचायत में पेश आया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी की अनुसार मासूम की मां घासनी में घास काट रही थी। इस दौरान उसकी बेटी नैना वहीं पर खेल रही थी। बच्ची ने कहा कि वह बुआ के पास खेलने जा रही है। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो उसकी मां रीता देवी व चाची ऊषा उसे आसपास ढूंढने गईं।

उन्होंने पास के पानी के टैंक के आसपास देखा तो नैना की चप्पलें पानी के टैंक में तैर रही थीं। इसके बाद मां ने बच्ची को बचाने की लिए टैंक में छंलाग लगा दी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मां ने अंदर से नैना को बाहर निकाला।

Bhushan Jewellers Dec 24

अस्पताल पहुंचने पर..

घटना के बाद बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पक्ष..

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि धर्मपुर अस्पताल से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव कोरों कैंथड़ी से एक 6 वर्षीय बच्ची को जिसका नाम नैना उम्र 6 वर्ष है उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जिसे चैक करने पर मृत पाया गया है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ..

पांवटा साहिब में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ..

एसडीएम-डीएसपी ने जूस पिलाकर सचिन का अनशन खुलवाया…

एसडीएम-डीएसपी ने जूस पिलाकर सचिन का अनशन खुलवाया…