Fair deal
Dr Naveen
in

दुनिया के 30 हजार करोड़पति देखते ही देखते हो गए कंगाल ? जानें ऐसी क्या उथल-पुथल हुई 3 महीने में

दुनिया के 30 हजार करोड़पति देखते ही देखते हो गए कंगाल ? जानें ऐसी क्या उथल-पुथल हुई 3 महीने में
Shubham Electronics
Diwali 01

दुनिया के 30 हजार करोड़पति देखते ही देखते हो गए कंगाल ? जानें ऐसी क्या उथल-पुथल हुई 3 महीने में

दुनिया भर में पिछले तीन महीनों में काफी उथल-पुथल हुई है जिसमें बात करें तो खास करके आर्थिक सेक्टर में और बिटकॉइन के बाजार में। और यह किन्ही एक या दो करोड़पति लोगों के साथ नहीं हुआ है बल्कि यह पूरे 30,000 करोड़पतियों को ले डूबा है।

Shri Ram

अक्टूबर और जनवरी के बीच आई आंधी

आर्थिक समाचार पोर्टल फिनबोल्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष अक्टूबर से लेकर वर्तमान जनवरी तक 1 मिलियन डॉलर से अधिक के बिटकॉइन पतों की संख्या में 28,186 या 24.26% की कमी आई। बीते 3 महीनों में लगभग 30,000 बिटकॉइन करोड़पति डूब चुके हैं। आमतौर पर बिटकॉइन-समृद्ध सूची बीते 3 महीनों में गिर गई है।

रिपोर्ट में सामने आया है कि 100,000 डॉलर से अधिक वाले वॉलेट 505,711 से 353,763 तक 30.04% गिर चुके हैं। 1 मिलियन डॉलर और उससे अधिक के पतों की संख्या की बात करें तो इनकी संख्या गिरकर 105,820 से 80,945 यानी कि 23.5% कमी दर्ज की गई है। बड़े वॉलेट यानी कि 10 मिलियन डॉलर और उससे अधिक की होल्डिंग वाले वॉलेट ने भी 10,319 से 32.08% की कमी हो चुकी है।

बिटकॉइन समृद्ध सूची में गिरावट संपत्ति की अस्थिरता से जुड़ी हुई है जिसमें हाल ही के हफ्तों में बढ़ोतरी देखी गई है।

JPERC 2025
Diwali 02

रिपोर्ट में आखिर क्या है ?

Diwali 03
Diwali 03

रिपोर्ट में विस्तृत रुप से बताया गया है कि कई कारको के संयोजन से संपत्ति के प्रदर्शन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इन कारको में नियामक जांच, अशांत बाजार, भू-राजनीतिक अशांति और कोविड जैसे कारक सम्मिलित हैं।

नए वर्ष की अस्थिर शुरुआत के बाद भी कई विश्लेषको द्वारा संपत्ति की सराहना की गई| नए वर्ष की शुरुआत के बाद से बिटकॉइन में गिरावट देखी गई है। हाल ही के दिनों में हुए परिसमापन की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सभी एक्सचेंजों में स्थायी बाजार में 372 मिलियन डॉलर लंबी स्थिति में केवल एक दिन, 22 जनवरी में खत्म हो गए थे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान डिजिटल संपत्ति की गुप्त प्रकृति को देखते हुए उन लोगों को पहचान पाना मुश्किल है जिन लोगों के पास संबंधित पते हैं।

बिटकॉइन और अन्य डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी अपने न्यूनतम स्तर तक क्रैश हो चुका है साथ ही निरंतर आयी मंदी ने वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार से बाजार मूल्य 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का साफ कर दिया है।

क्रिप्टोकरेंसी बाजार क्रैश तब हुआ जब यूएस फेडरल रिजर्व ने मार्च में ब्याज दरों को बढ़ाने और बाजार से प्रोत्साहन वापस लेने की संभावना को व्यक्त किया।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

मौनी रॉय की शादी पर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, लिखा भावुक पोस्ट….

मौनी रॉय की शादी पर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, लिखा भावुक पोस्ट….

लैपटॉप का इस्तेमाल करते दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, एक गलती पड़ सकती है भारी

लैपटॉप का इस्तेमाल करते दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, एक गलती पड़ सकती है भारी