Fair deal
Dr Naveen
in

दुर्गा पंडालों से ऐसे मिल रहा किसानों को समर्थन

दुर्गा पंडालों से ऐसे मिल रहा किसानों को समर्थन
Shubham Electronics
Diwali 01

दुर्गा पंडालों से ऐसे मिल रहा किसानों को समर्थन

प्रदर्शनी लगाकर लिखा हम अन्न सैनिक है आतंकवादी नहीं

आपको मालूम है, कि पूरे भारत में नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। हर तरफ नवरात्रि की धूम है, तो वहीं दुर्गा पूजा में बंगाल किसी से भी पीछे नही रहता, हर साल बंगाल में बड़े भव्य तरह से पंडालों को सजाया जाता है।

लेकिन इस बार दुर्गा पंडालों में कुछ ऐसी सजावट की गई है, जिसे देखकर आप भी गमगीन हो जायेंगे, जो समाज को एक अलग संदेश दे रही है।

दुर्गा पंडाल में किसानों के समर्थन में कलाकृतियां

आपको बता दें, आपकी बात अच्छी बंगाल के पूरे दुर्गा पंडाल में देश भर में हो रहे किसान आंदोलन के बारे में दर्शाया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के साथ रेप हत्याकांड को भी दर्शाया गया है।

जानकारी के मुताबिक शहर के उत्तरी किनारे पर दमदम पार्क भारत चक्र पंडाल में प्रवेश द्वार पर किसानों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर उनके विशाल संघर्ष को दर्शा रहे हैं।

Diwali 02

पूजा कमेटी किसानों के शोषण को दिखाना चाहती है

खबर है, कि पंडालों में एक पोस्टर में लिखा है। हम किसान हैं, आतंकवादी नहीं किसान अन्य सैनिक हैं, तो वही पूजा कमेटी सचिव कहते हैं कि हम किसानों के साथ हो रहे शोषण को दिखाना चाहते हैं, दृश्य में देखा जा सकता है सैकड़ों चपले जमीन पर पड़ी है, जो विरोध के दृश्यों का प्रतीक है, जो यह बताता है कि किस प्रकार पुलिस ने उनके साथ बर्बरता से कार्यवाही की और उनके जूते चप्पल वहीं रह गए। यह विरोध करने का एक अनोखा तरीका है।

Written by newsghat

सिरफिरे आशिक ने युवती पर ब्लेड से हमला कर किया लहूलुहान

सिरफिरे आशिक ने युवती पर ब्लेड से हमला कर किया लहूलुहान

आखिर कब तक देश के अन्नदाता होते रहेंगे बर्बरता का शिकार, अब हड़पे 2 लाख

आखिर कब तक देश के अन्नदाता होते रहेंगे बर्बरता का शिकार, अब हड़पे 2 लाख