in

देखें वीडियो, पांवटा साहिब में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर स्कूटी चोर

देखें वीडियो, पांवटा साहिब में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर स्कूटी चोर

देखें वीडियो, पांवटा साहिब में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर स्कूटी चोर

शहर के मुख्य बाज़ार गीता भवन की गली में पेश आई वारदात..

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार गीता भवन की गली से बीती रात एक स्कूटी चोरी होने का वीडियो वायरल हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सामने आई वारदात में 17 नवंबर सायं 8:34 का समय दिखाया गया है।

जिसमें एक युवक गली में खड़ी स्कूटी के पास आकर कुछ देर बैठ जाता है। जिसके बाद वह आगे एक अन्य साथी के पास जाता है व फिर वापस स्कूटी के पास आकर उसका लॉक तोड़ देता है। वह उसे मोड़ कर गर्ल्स स्कूल की ओर ले जाता है।

Indian Public school

यह वायरल वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा है। हालांकि अभी तक स्कूटी मालिक द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन वायरल वीडियो को देखते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने जांच के निर्देश दिए हैं।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने निर्देश दिए है कि कही यह वीडियो पुराना तो नहीं है, यदि नया वीडियो है या ऐसी कोई वारदात हुई है तो इसमें त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 

Written by newsghat

24 वर्षीय लापता युवक जंगल से मिला, 4 दिन से था लापता

24 वर्षीय लापता युवक जंगल से मिला, 4 दिन से था लापता

सड़क किनारे बुजुर्ग के साथ पांव फैला कर बैठ गया आईएएस अधिकारी

सड़क किनारे बुजुर्ग के साथ पांव फैला कर बैठ गया आईएएस अधिकारी