Fair deal
in ,

देवभूमि की शांत वादियों में घूमने आया पर्यटक दंपत्ति गिरफ्तार, कारनामा पढ़ रह जाएंगे हैरान

देवभूमि की शांत वादियों में घूमने आया पर्यटक दंपत्ति गिरफ्तार, कारनामा पढ़ रह जाएंगे हैरान
Shubham Electronics
Paontika Opticals

देवभूमि की शांत वादियों में घूमने आया पर्यटक दंपत्ति गिरफ्तार, कारनामा पढ़ रह जाएंगे हैरान

Shri Ram

डेढ़ साल से करते आ रहे थे यह काम, इस बार मनसूबों पर फिर गया पानी

देवभूमि हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में घूमने आए एक दंपत्ति को राज्य नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी किस इरादे से हिमाचल में घूमने आते थे, इस बारे में इनका कारनामा आगे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे। फिलहाल पुलिस दंपत्ति को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि कई खुलासे हो सकते हैं।

मामला राजधानी शिमला से जुड़ा है। यहां राज्य नारकोटिक्स सेल यानी एसएनसीसी की टीम ने पर्यटक बनकर शिमला घूमने चंडीगढ़ के पंचकूला निवासी दंपत्ति को चिट्टे के साथ-साथ हजारों रूपए की नकदी के साथ धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान 36 वर्षीय गुरविंद्र व 35 वर्षीय संजना निवासी पंजकूला के रूप में हुई।

एसएनसीसी ने दंपत्ति के कब्जे से 62 ग्राम चिट्टा व 45 हजार की नकदी भी बरामद की है। हालांकि मामले से जुड़ी जानकारी पूरी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति-पत्नी पिछले करीब डेढ़ साल से शिमला में ड्रग पैडलरों को सप्लाई देते आ रहे हैं। एसएनसीसी के डीएसपी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में देर शाम ढली बाईपास के एक निजी होटल के बाहर दबिश देकर आरोपी को दबोचा।

JPERC 2025
Diwali 02

बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से चंडीगढ़ में फाइनेंस कंपनी में फाइनेंसर का काम है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पत्नी के साथ पर्यटक बनकर करीब डेढ़ साल से शिमला आकर ड्रग पैडलरों को चिट्टे की सप्लाई देते थे। मगर इस बार उनके इन मनसूबों पर नारकोटिक्स सेल की टीम ने पानी फेर दिया और आरोपी गुरविंद्र को चिट्टे की सप्लाई देते हुए रंगे हाथों दबोचा।

Diwali 03
Diwali 03

इसके बाद होटल के कमरे में तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। साथ ही 45 हजार रूपए की बरामद किए हैं। लिहाजा प्रारंभिक जांच के अनुसार यह माना जा रहा है कि आरोपी ने चिट्टे बेचकर यह पैसे कमाए हैं। फिलहाल आरोपियों के संपर्क में आए संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।

मामले की पुष्टि एसएनसीसी शिमला रेंज के डीएसपी दिनेश शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि निजी होटल में गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई और पंचकूला के दंपती को चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि चिट्टे की सप्लाई कहां से लेकर आए थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Written by

रन फॉर हार्ट मैराथॉन में अमन प्रथम और सूरज दूसरे स्थान…

रन फॉर हार्ट मैराथॉन में अमन प्रथम और सूरज दूसरे स्थान…

पांवटा साहिब में धान खरीद को लेकर बनाई रणनीति

पांवटा साहिब में धान खरीद को लेकर बनाई रणनीति