देसी कट्टा और सल्फास लेकर पहुंचा अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलने, जाने क्या था इरादा
आखिर हरियाणा का ये युवक कैसे आया पुलिस के शिकंजे में…
हिमाचल में हरियाणा का एक युवक अपनी महिला मित्र की हत्या करने से हरियाणा से हिमाचल पहुंचा। पुलिस ने युवक को देसी कट्टे और सल्फास के साथ किया गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दोस्त की हत्या करने के इरादे से हरियाणा से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने देसी कट्टे और 3 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।जहां आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
मामले में आरोपी की पहचान प्रवीण (24) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गांव संधाई जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। 3 फरवरी को आरोपी महिला के साथ मिलने घुमारवीं आया था, लेकिन उन दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी महिला का मोबाइल फोन लेकर चला गया।
जिसकी शिकायत महिला ने बिलासपुर पुलिस थाने में करवाई। आरोपी को थाने में बुलाया गया और आरोपी 8 फरवरी को थाने में पेश हुआ।
वही दूसरी और जब 9 फरवरी को आरोपी जब सदर थाना के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के किनारे वर्षाशालिका में खड़ा था तो कुछ पुलिसकर्मी वहां पास ही एक दुकान में चाय पीने आए और आरोपी को नशे की हालत में पाया। पूछताछ करने पर आरोपी घबरा गया।
पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसमें 3 कारतूस लोड किए गए तथा इसके अलावा उसकी जैकेट में एक सल्फास की डिब्बी भी पाई गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती यहां की एक महिला से 2016-17 में हुई थी। इस दौरान महिला का विवाह हो गया। उसके दो बच्चे भी हैं। वह महिला की हत्या करने आया था और उसके बाद खुद सल्फास निगल कर आत्महत्या करने वाला था।
पुलिस यह जानने में जुटी है की आरोपी के पास कट्टा कहां से आया और वो कैसे हरियाणा से हिमाचल में प्रवेश हुआ ?
एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी घुमारवीं उपमंडल की महिला के साथ करीब 6 वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से परिचित था और तभी से दोनो लगातार बात कर रहे थे।
इतना होने के बाद हत्या करने का क्या मकसद था और उसके बाद वह खुद आत्महत्या भी करना चाहता था इसकी पूछताछ की जा रही है।