in

द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में खेल दिवस के दूसरे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन

द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में खेल दिवस के दूसरे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन

द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में खेल दिवस के दूसरे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन

द स्कॉलर्स होम स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 1500 मीटर रेस, शॉट पुट, हाई जंप, लॉन्ग जंप शामिल हैं जो कि विभिन्न वर्गों के अंतर्गत खेली गई।

बॉयज एंड गर्ल्स की (U-13), (U-15), (U-19) प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने हाउस के लिए अंक अर्जित करने में योगदान दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया तथा दूसरे दिन के खेल दिवस को संपन्न किया।

Indian Public school

आज हुई प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार है :

Bhushan Jewellers 2025

लॉन्ग जंप बॉयज (U-15 )
गुरमनप्रीत सिंह प्रथम
रौनक तोमर द्वितीय
वरुण शर्मा तृतीय

हाई जंप गर्ल्स ( U-15)
माही त्यागी प्रथम
भारती जोशी द्वितीय
प्रियांशु तोमर तृतीय

हाई जंप बॉयज (U-15)
हरमन प्रथम
मयंक द्वितीय
मोहम्मद रायद तृतीय

हाई जंप गर्ल्स(U-13)
समर प्रीत कौर प्रथम
अर्शिया बिसट द्वितीय
समृद्धि गोयल तृतीय

1500 मीटर रेस बॉयज(U-19)
श्रेयांश बाली प्रथम
दक्ष पुरेवाल द्वितीय
स्वास्तिक कौशिक तृतीय

1500 मीटर रेस गर्ल्स (U-19)
मानवी पांडे प्रथम
तरनजोत कौर द्वितीय
अंशिता गुप्ता तृतीय

1500 मीटर रेस बॉयज (U-15)
आदित्य बाली प्रथम
हर्ष कुमार द्वितीय
रौनक तोमर तृतीय

1500 मीटर रेस गर्ल्स(U-15)
प्रियांशु तोमर प्रथम
सुप्रिया स्वामी द्वितीय
एकता चौधरी तृतीय

200 मीटर रेस गर्ल्स(U-19)
सोनाक्षी आनंद प्रथम
सृष्टि शर्मा द्वितीय
याना सिंह तृतीय

200 मीटर रेस बॉयज (U-13)
इश्मित सिंह प्रथम
भुवनयू शर्मा द्वितीय
भावेश भार्गव तृतीय

शॉट पुट बॉयज (U-19)
मनन भारद्वाज प्रथम
भानु पुंडीर द्वितीय
वासुदेव तृतीय

शॉट पुट गर्ल्स(U-19)
आकृति गर्ग प्रथम
मनस्वी ढिंगडा द्वितीय
भूमि धीमान तृतीय

शॉट पुट बॉयज (U-15)
उज्जवल त्यागी प्रथम
मयंक द्वितीय
मनप्रीत तृतीय

शॉट पुट गर्ल्स(U-15)
प्रियांशु तोमर प्रथम
सुखरीत कौर द्वितीय
शर्लिन तृतीय

 

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक सड़क हादसे में पांवटा साहिब के दो युवकों की मौत

दर्दनाक सड़क हादसे में पांवटा साहिब के दो युवकों की मौत

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित : विवेक महाजन

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित : विवेक महाजन