Fair deal
Dr Naveen
in

धमाल मचाने आ रहे है Apple, OnePlus, Google, Oppo के ये 5 स्मार्टफोन

धमाल मचाने आ रहे है Apple, OnePlus, Google, Oppo के ये 5 स्मार्टफोन
Shubham Electronics
Diwali 01

धमाल मचाने आ रहे है Apple, OnePlus, Google, Oppo के ये 5 स्मार्टफोन

पावरफुल फीचर्स की होगी भरमार, पढ़ें क्या है खास

वर्तमान समय मे कोविड -19 व आर्थिक मंदी के बावजूद साल 2021 स्मार्टफोन बिज़नेस के लिए अच्छा रहा है, Apple, Google, OnePlus, Oppo, आदि जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपने बेस्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है, तथा शाओमी, वीवो, रियलमी जैसे अन्य स्मार्टफोन प्लेयर्स ने अपने फोन के साथ अलग-अलग प्रयोग किया गया है।

Shri Ram

इसी उम्मीद के साथ हर साल विभिन्न स्मार्टफोन मेकर कंपनी कई सारे स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता है, इस साल को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकि हैं ऐसे में आज हम इस साल लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, इसलिए आइए जानते हैं कौन-कौन से वो शानदार स्मार्टफोन्स हैं जो 2022 में दस्तक देंगे।

1. OnePlus 10

वनप्लस ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि वह अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस 10 व वनप्लस 10 प्रो को जनवरी 2022 में लॉन्च करने जा रहा है, तथा वनप्लस 10 सीरीज़ में लगभग 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने का संभावना है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनप्लस 10 सीरीज़ में हैसलब्लैड रहता है या नहीं। इस स्मार्टफोन्स के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है व OnePlus 10 सीरीज 8GB वैरिएंट के साथ दस्तक दे सकता है।

2. Apple iPhone SE 3

JPERC 2025
Diwali 02

अगले साल iPhone SE 3 के पेश होने की संभावना है, व iPhone SE 3 में 4.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ 3GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज होने का संभावना है, तथा SE 3 A15 बायोनिक चिपसेट पर चलेगा जो कि वर्तमान में iPhone सीरीज 13 में प्रयोग किया जा रहा है तथा कैमरों में, iPhone SE 3 में 12MP का रियर लेंस व सेल्फी के लिए 7MP का फ्रंट कैमरा दिखाई दे सकता है।

Diwali 03
Diwali 03

3. Google Pixel 6a

खराब सेल के कारण Google भारत में अपने फोन लॉन्च नहीं कर रहा है, लेकिन उम्मीद है यह भी कि वह 2022 में Pixel 6a लॉन्च कर सकता है एवं Pixel 6a में 11MP लेंस व 8MP सेल्फी लेंस होने की अफवाह है, तथा Google Pixel 6a में Android 12 और 6GB रैम वैरिएंट होने की संभावना है।

4.Oppo Find N

नए साल 2022 में फोल्डेबल स्मार्टफोन में सुधार होता दिख रहा है। अगले साल ओप्पो अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ला रहा है जिसका नाम फाइंड एन है, तथा ओप्पो Find N में तीन डिस्प्ले हैं, व दो इनसाइड पैनल जो कि एक हिंज के साथ मर्ज होता हैं व आपको एक्सपेंडेबल डिस्प्ले मिलेगा, व ओप्पो फाइंड एन स्नैपड्रैगन 888 और 6GB रैम के साथ आएगा, एवं फोल्डेबल स्मार्टफोन में कुल मिलाकर पांच कैमरे हो सकता है, तीन रियर पैनल पर और दो सेल्फी के लिए होने की संभावना है, एक सेल्फी लेंस इसके फोल्ड होने पर दिखाई देता है व दूसरा इसे खोलते ही दिखाई देता है।

5. Apple iPhone 14

Apple iPhone 14 के बारे में अभी से लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया, जो कि 2022 में आ सकता है, तथा Apple iPhone 14 हमारे लिए iOS 16 व A16 बायोनिक चिप लेकर आयेगा, व Apple के iPhone- 14 के डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है, व iPhone 14 में पंच होल डिस्प्ले दिखाई दे सकता है इसके साथ ही कैमरे काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलते जुलते रहेगा, ऐसी संभावनाएं हैं कि यूएस-आधारित ट्रिलियन डॉलर कंपनी 2022 में iPhone का मिनी वैरिएंट बंद भी कर सकता है।

Written by newsghat

जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस का हल्ला बोल…

जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस का हल्ला बोल…

विधानसभा पांवटा में सडकों, पुलों तथा भवनों के निर्माण पर व्यय होगे 25 करोड़ : चौधरी सुखराम

विधानसभा पांवटा में सडकों, पुलों तथा भवनों के निर्माण पर व्यय होगे 25 करोड़ : चौधरी सुखराम