नववर्ष के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ध्यान…
पांवटा साहिब में नए साल के आगमन पर कोरोना महामारी के दौरान भी पांवटा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कुछ लोग ही कोविड प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते नजर आये।
बता दे कि लोगो में मान्यता है कि नई साल के पहले दिन श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा स्थापित गुरुद्वारे में माथा टेकने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और बुरी आदतों से छुटकारा मिलता है।
इसी मान्यता के चलते पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नव वर्ष के पहले दिन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चरणों में शीश नवाया।
इस दौरान गुरु की नगरी पांवटा साहिब के गुरुद्वारे में श्रद्धा का यह सैलाब किसी गुरु पर्व पर नहीं बल्कि नव वर्ष के उपलक्ष पर उमड़ा है। यहां समूचे उत्तर भारत से श्रद्धालु पहुंचे।
इस दौरान गुरुदारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर जागीर सिंह ने बताया की इस दौरान कमेटी द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पूरा ध्यान रखा गया।