नाहन में आग से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बड़ग स्कूल के बच्चों को फायर अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया प्रशिक्षित
अग्निशमन विभाग द्वारा इन दिनों स्कूली बच्चों को आग से बचाव सहित आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज बड़ग स्कूल के बच्चों ने भी जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचे। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्कूली बच्चों को आग से बचाव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षित किया।
इस बीच बच्चों को विषम परिस्थिति में आग से बचने और अन्य लोगों को आगजनी की घटना से बचाने का गुर सिखाते हुए अन्य सुरक्षा उपायों की भी जानकारी दी।
दरअसल गर्मी के मौसम में प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। लिहाजा स्कूली बच्चों के माध्यम से भी लोगों को भी इस दिशा में जागरूक किया जा रहा है।
अग्निशमन विभाग नाहन के फायर अधिकारी राम कुमार शर्मा ने बताया कि इन दिनों स्कूली बच्चों को आग से बचाव व आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।
इसी के तहत बड़ग स्कूल के बच्चों को भी सुरक्षा के मद्देनजर प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर स्कूली बच्चों सहित लोगों को जागरूक करता है।