नाहन मेडिकल कॉलेज में नहीं हो रहे सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड के लिए भी लंबा इंतजार
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को भेजा 4 सूत्रीय ज्ञापन
अव्यवस्थाओं को लेकर अक्सर डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन सुर्खियों में बना रहता है। लिहाजा एक बार फिर अव्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाहन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज समस्याओं के समाधान की मांग की है।
मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव बोबी चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने डीसी सिरमौर से मुलाकात की और उनके माध्यम से 4 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज जल्द से जल्द उनके समाधान की गुहार लगाई है, ताकि मरीजों को परेशानी से निजात मिल सके।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव बोबी चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नई सिटी स्कैन मशीन को आए करीब 3 महीने हो गए है, लेकिन आज तक इसकी सुविधा मरीजों को नहीं मिल रही है। मजबूरन आमजन को महंगे दामों पर निजी अस्पतालों में सिटी स्कैन करवाने पड़ रह है। जल्द से जल्द सिटी स्कैन मशीन को शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसी तरह मेडिकल कॉलेज एक ही अल्ट्रासाउंड मशीन के सहारे चल रहा है, जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को 2-2 व 3-3 महीने की तारीखें दी जा रही है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड भी निजी अस्पतालों में करवाने पड़ रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस ने मांग की कि जल्द से जल्द यहां अल्ट्रासाउंड की मशीनों को बढ़ाया जाए। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड विभाग के समीप एक टायलेट का भी निर्माण करवाया जाए, ताकि महिलाओं को इधर-उधर न भटकना पड़े।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की लैब में विभिन्न प्रकार के कई टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं, जिसके चलते निजी लेब में महंगे दामों में मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस दिशा में भी उचित कदम उठाए जाए।