नाहन सहित आसपास के इलाकों में इस दिन बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मरम्मत का कार्य
जिला मुख्यालय नाहन सहित आसपास के इलाकों में बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतू शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली बोर्ड नाहन उपमंडल-2 के सहायक अभियंता रमेश भारद्वाज ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर यानी रविवार को नाहन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 33केवी गिरी नगर नाहन लाइन व 33/11 केवी सब स्टेशन दोसड़का एवं वहां से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों में आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता के अनुसार बिजली शट डाउन के दौरान समस्त नाहन शहर सहित उसके आसपास के क्षेत्रों शंभूवाला, बनकलां, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेड़ों, कटासन, गाड्डा-भुड्डी, बिक्रम बाग, आमवाला-सेनवाला, बांकाबड़ा, देवनी नियर मोगीनंद, बोगरिया, सलानी, कटोला, जमटा, धगेड़ा, सुरला, चासी, जब्बल का बाग, रामाधौण आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। बिजली बोर्ड ने इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील भी की है।