Fair deal
Dr Naveen
in

निर्माणाधीन राईस मिल को लेकर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

निर्माणाधीन राईस मिल को लेकर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
Shubham Electronics

निर्माणाधीन राईस मिल को लेकर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

मंडी समीति चेयरमैन बोले, प्रदूषण-ध्वनि रहित होगा नई टेक्नोलॉजी का सैलर

प्रीति

Shri Ram

पांवटा साहिब के अनाज मंडी में निर्माणाधीन राईस मिल के लगने से पहले ही स्थानीय इलाके मे रहने वाले लोगों की एक सोसाईटी इसके विरोध मे आ गई है और रिहायश इलाके मे इस राईस मील लगाने के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है।

सोसाइटी को शंका है कि इस मिल के लगने से इसके प्रदूषण से स्थानीय लोग प्रभावित होंगे। दरअसल, रेजिडेंट्स वैलफेयर एंड एन्वायरनमेंटल प्रोटेक्शन सोसाइटी अनाज मंडी रोड़ के अध्यक्ष कैप्टन पीसी भंडारी की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई। जिसमे मुख्य रूप से शिवानी वर्मा, वीपी सिंह चौधरी, विनोद शर्मा, बेनजीर, हाजी इरशाद अहमद, सुलेख चंद, महेश शर्मा, विमल सैनी, दलैल सिंह, टीपी सिंह, जवाहर सिंह, मुमताज अली व रीता आदि लोग मौजूद रहे।

Bhushan Jewellers 2025

इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि अनाज मंडी मे राईस मील का विरोध किया जाएगा। क्योंकि इससे प्रदूषण फैलेगा इसलिए रिहायश इलाके में यह नही लगना चाहिए। इस बाबत मंडी समीति को भी सूचित किया गया है। बावजूद इसके यह राईस मील को मंडी में लगाया जा रहा है।

उधर, इस बारे मे जब अनाज मंडी सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की शंका वेबजह है। क्योंकि जिस नई तकनीक से यह राईस शैलर स्थापित किया जा रहा है वह प्रदूषण और ध्वनि रहित है। यह एयर कंडीशन की तरह चलेगा।

उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के इस शैलर की न तो आवाज आती है, न ही इसमे कोयला या किसी प्रकार का तेल इस्तेमाल होता है। वह टेक्नीशियन को लेकर पंजाब गये थे जहां पर उन्होंने यह नई तकनीक का शैलर देखा है।

इससे किसी को कोई नुकसान नही है बल्कि उल्टा हजारों किसानों की दिक्कत ही दूर होगी। उन्होंने कहा कि यदि सोसाइटी को कोई शंका है तो वह मंडी आकर उनसे मिल सकते हैं और कोई पांच सदस्यीय कमेटी को वह अपने टेक्नीशियन के साथ पंजाब भी भेज सकते हैं जहां इस तरह के शैलर काम कर रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

भाजपा नेताओं का उनके इलाके में करेंगे विरोध, ऊर्जा मंत्री के इलाके में गरजे नॉटी

भाजपा नेताओं का उनके इलाके में करेंगे विरोध, ऊर्जा मंत्री के इलाके में गरजे नॉटी

देवभूमि में एक ओर सड़क हादसा, नदी में समाई गाड़ी, दंपत्ति का नहीं लगा पता

देवभूमि में एक ओर सड़क हादसा, नदी में समाई गाड़ी, दंपत्ति का नहीं लगा पता