in

नौकर का वहशीपन : पीट पीट का मार डाली पालतू कुतिया, उद्योगपति अरुण गोयल की शिकायत पर एफआईआर

नौकर का वहशीपन : पीट पीट का मार डाली पालतू कुतिया, उद्योगपति अरुण गोयल की शिकायत पर एफआईआर

नौकर का वहशीपन : पीट पीट का मार डाली पालतू कुतिया, उद्योगपति अरुण गोयल की शिकायत पर एफआईआर

उपमंडल पांवटा साहिब में एक व्यक्ति का अमानवीय कारनामा सामने आया है। जिसकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। इलाके के जाने माने उद्योगपति अरुण गोयल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण गोयल ने अपनी शिकायत में बताया कि 24 नवंबर को we परिवार सहित बाहर गए हुए थे।

रात को लगभग 8:49 बजे इसके नौकर ललित ने Call पर बताया कि कुतिया नाम CANDY रसोई मे मरी हुई पडी है। तो यह रात 1-00 बजे के करीब घर आये तो देखा कि CANDY रसोई घर मे मरी पडी थी व उसके सिर के चारो तरफ खून बिखरा पडा था।

Bhushan Jewellers Dec 24

उसे प्राकृतिक रुप से मरा हुआ जानकर उन्होंने 25 नवंबर को वालिया पम्प के सामने हमारे निजी प्लाट मे जमीन मे दबा दिया।

जब उन्होंने सीसीटीवी में 24 नवंबर शाम की Video Recording देखी, तो उसमे पाया कि इनका Dog Keeper Badri Dutt S/O Late Laxmi Dutt निवासी गाँव मुआनी जि0 पिथोरागढ ने Candy को गुस्से मे गलत तरीके से उठाया और उसे मारता हुआ रसोई मे ले गया। वहां से लगभग 1 मिन्ट मे दरवाजा बन्द कर के बाहर निकल गया।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है।

Written by newsghat

लावारिसों की तरह मौत से जंग लड़ रही कभी कारपोरेट जगत में लाखों कमाने वाली ये महिला

लावारिसों की तरह मौत से जंग लड़ रही कभी कारपोरेट जगत में लाखों कमाने वाली ये महिला

अब मुश्किल नही बिजनेस शुरू करने के लिए फंडिंग जुटना, इसे जान लेंगे तो आसानी से जुटा पाएंगे फंडिंग

अब मुश्किल नही बिजनेस शुरू करने के लिए फंडिंग जुटना, इसे जान लेंगे तो आसानी से जुटा पाएंगे फंडिंग