Asha Hospital
in

पड़ोसी ने छत से महिला को दिया धक्‍का, महिला की मौत

पड़ोसी ने छत से महिला को दिया धक्‍का, महिला की मौत

पड़ोसी ने छत से महिला को दिया धक्‍का, महिला की मौत

Shri Ram

इस पंचायत में पेश आया वाक्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कांगड़ा के तहत हलेड़कलां में पड़ोसी ने महिला को छत से धक्का दे दिया। महिला को घायलावस्था में उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

मृतक महिला के मौत से पहले पुलिस को दिए बयान के आधार पर कांगड़ा पुलिस ने महिला के पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Doon valley school

जानकारी के मुताबिक हलेड़कलां की रहने वाली शकुंतला देवी (60)पत्नी रोशन लाल निवासी बड़ी हलेड़ तहसील व जिला कांगड़ा की बहू सुमना कुमारी पत्नी स्वर्गीय संजीव कुमार निवासी वार्ड नंबर 13 बड़ी हलेड़ तहसील व जिला कांगड़ा ने पुलिस को बताया कि वीरवार दोपहर को अपनी जेठानी अनिता के साथ घर के अंदर बैठी थी।

उसने बताया कि उनकी सास शकुंतला देवी घर की छत पर बैठी थी। उन्होंने बताया उनकी छत के साथ उनके पड़ोसी विचित्र सिंह पुत्र पंछी राम इनके लैंटर पर आकर इसकी सास के साथ धक्का मुक्की करने लगा।

JPERC 2025

जब वह व उसकी जेठानी छत के ऊपर आई तथा विचित्र सिंह से अपनी सास को छुड़ाने की कोशिश की तो विचित्र सिंह ने इसकी सास को धक्का दिया और वह छत के किनारे गिरने के बाद नीचे गली में गिर गई। जिसे टांडा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।

Written by Newsghat Desk

मनाली की बेटी आंचल ने फिर रचा इतिहास, अल्पाइन स्की में जीता कांस्य पदक

मनाली की बेटी आंचल ने फिर रचा इतिहास, अल्पाइन स्की में जीता कांस्य पदक

सीबीआई ज्वाइन करनी है तो ऐसे करें तैयारी

सीबीआई ज्वाइन करनी है तो ऐसे करें तैयारी