in

पत्नी के साथ पहले पति ने की मारपीट फिर बनाए अप्राकृतिक संबंध, मामला दर्ज….

पत्नी के साथ पहले पति ने की मारपीट फिर बनाए अप्राकृतिक संबंध, मामला दर्ज….

पत्नी के साथ पहले पति ने की मारपीट फिर बनाए अप्राकृतिक संबंध, मामला दर्ज….

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना थाना गगरेट के तहत एक महिला ने अपने ही पति पर मारपीट कर अप्राकृतिक रूप से संबंध बनाने की शिकायत दर्ज की है।

पुलिस को शिकायत करते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी को 20 वर्ष हो चुके हैं तथा उसका पति बीती रात घर आया और पहले पत्नी से मारपीट की बाद में उसी के दुपट्टे से बांधकर महिला से अप्राकृतिक संबंध बनाए।

पुलिस को शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि अक्सर उसका पति उसके साथ मारपीट करता है, महिला का पति पेशे के तौर पर मिस्त्री का काम करता है।तथा महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने पत्नी के बयान के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक : कार और बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत….

दर्दनाक : कार और बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत….

सिरमौर की बेटी अभिनेत्री के रूप में चमका रही नाहन का नाम….

सिरमौर की बेटी अभिनेत्री के रूप में चमका रही नाहन का नाम….