Fair deal
Dr Naveen
in

पदयात्रा से पहले ही बहाल हुई किल्लोड़ से पांवटा साहिब बस सेवा….

पदयात्रा से पहले ही बहाल हुई किल्लोड़ से पांवटा साहिब बस सेवा….

पदयात्रा से पहले ही बहाल हुई किल्लोड़ से पांवटा साहिब बस सेवा….

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दिखाई हरी झंडी….

पांवटा साहिब में आज किल्लोड से पाँवटा साहिब के लिए HRTC की बस सेवा जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुनः बहाल कर दी गई है।

आज सुबह यह बस 7:30Am बजे किल्लोड से रवाना हुई जो भगानी- खोड़ोवाला-पुरुवाला-बांगरण-शिवपुर होते हुए पाँवटा साहिब पहुँचेगी।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहाँ कि पिछले दिनो ट्राइबल की माँग पूरी होने के बाद वह गिरीपार क्षेत्र के दौरे पर आयें थे।कोविड काल में बंदिशे कम होने के बाद से इस बस की माँग स्थानीय लोगों, स्कूल, कॉलेज के छात्रों ने बस की माँग की थी।

उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर जनमंच के कार्यक्रम के लिए ज़िला सिरमौर के दौरे पर आए थे। उन्होंने इस माँग को पूरा कर दिया और आज से बस प्रारम्भ हो गयी हैं।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने स्थानीय जनता की और से सीएम जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का धन्यवाद किया। इस मौक़े पर उन्होंने बस चालक और बस परिचालक को सम्मानित भी किया।

इस मौक़े पर एसडीएम पाँवटा विवेक महाजन, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, राहुल चौधरी, कलम तोमर, विकेश तोमर, भूपसिंह, उपप्रधान अनिल सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहीं।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर की बेटी अभिनेत्री के रूप में चमका रही नाहन का नाम….

सिरमौर की बेटी अभिनेत्री के रूप में चमका रही नाहन का नाम….

सरकार कर रही अनदेखी थम सकते है निजी बसों के पहिये

सरकार कर रही अनदेखी थम सकते है निजी बसों के पहिये