परिजनों ने लगाए आरोप, मेरी बेटी और दोहती ने नही की आत्महत्या, उनकी हत्या की गई है…
उपमंडल सुंदरनगर के छात्तर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता द्वारा अढ़ाई वर्षीय बेटी के साथ खुद फंदे से झूलने के मामले में डिंपल की बहन लता देवी और उसके मामा केहर सिंह सहित मायके पक्ष की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि उनकी बेटी डिंपल और अढ़ाई साल की बच्ची की हत्या की गई है।
अस्पताल सुंदरनगर के शव गृह में मायके पक्ष की ओर से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और न्याय की गुहार लगाने को लेकर पुलिस से आवाज उठाई।
पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत करवाते हुए आश्वासन दिया कि निष्पक्ष रुप से मामले की जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मायके पक्ष की ओर से इस मामले में संलिप्त तमाम लोगों की निशानदेही की जाए और उनके बयान दर्ज करके न्याय दिलाया जाए।
पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर अब मृतका के पति व सास-ससुर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शनिवार को सिविल हस्पताल सुंदरनगर में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता तुलसी राम पुत्र स्वर्गीय नरपत राम गांव स्यांजी तहसील बल्ह नें बताया कि इसकी बेटी डिम्पल ने चार वर्ष पहले अपनी मर्जी से विनय कुमार पुत्र कृष्ण लाल गांव छातर के साथ कोर्ट मैरिज की थी।
लेकिन शादी के एक वर्ष बाद ही इसकी बेटी डिम्पल को उसके ससुराल में सास, ससुर व पति ने मानसिक तौर पर परेशान करना शुरु कर दिया और बेटी को मायके भी नहीं आने देते थे। इसका पति विनय बेटी डिम्पल के साथ मारपीट भी करता था और उसका किसी अन्य लडक़ी के साथ भी बातचीत थी।
जिस वजह से इसकी बेटी डिम्पल मानसिक तौर पर प्रताडि़त की जा रही थी। बीते रोज डिम्पल नें अपनी बड़ी बहन लता देवी को फोन कर बताया कि उसके पति विनय नें उसके साथ मारपीट की थी व गले मे अगुंठा भी दिया था।
बेटी डिम्पल नें दोहती प्रियांसी के साथ जो कदम उठाया है, उसका जिम्मेदार दामाद विनय, उसकी सास रीता देवी व ससुर कृष्ण चंद है।
शिकायत के उपरांत पुलिस ने मृतका के पति व सास ससुर को हिरासत में लेकर धारा 306 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही तीनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।