in

पहनी थी साड़ी, इसलिए नहीं मिली रेस्तरां में इंट्री ?

पहनी थी साड़ी, इसलिए नहीं मिली रेस्तरां में इंट्री ?

पहनी थी साड़ी, इसलिए नहीं मिली रेस्तरां में इंट्री ?

कुछ समय पहले खबर सुर्खियों में आई थी। जब एक जाने माने लेखक को एक होटल में इसलिए प्रवेश नहीं दिया गया। क्योंकि उसने गले में गमछा डाल रखा था।

Indian Public school

अब एक खबर फिर ऐसी ही, दिल्ली से निकल कर आ रही है। जहां एक महिला को रेस्तरां में इसलिए प्रवेश नहीं दिया गया। क्योंकि उसने साड़ी पहन रखी थी।

स्मार्ट आउटफिट नहीं है, साड़ी ?

Bhushan Jewellers 2025

दिल्ली की एक महिला ने दिल्ली के अंजल प्लाजा अकीरा रेस्टोरेंट पर आरोप लगाते हुए कहा, कि स्टाफ ने उन्हें साड़ी पहनने की वजह से रेस्टोरेंट में प्रवेश नहीं किया। महिला ने बताया कि स्टाफ ने दलील दी कि साड़ी स्मार्ट आउटफिट नहीं है।

रेस्तरां केवल स्मार्ट कैजुअल को ही अनुमति देता है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया। तो इस संदर्भ में तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आई। हालांकि बाद में रेस्तरां के स्टाफ ने सामने आकर सफाई भी दी।

स्टाफ से की थी बदतमीजी

दिल्ली की एक महिला के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। इसी बीच रेस्तरां के स्टाफ ने सामने आकर अपनी सफाई प्रस्तुत करते हुए कहा कि, महिला को इसलिए नहीं रोका गया कि उसने साड़ी पहन रखी थी।

बल्कि महिला को रोकने की असल वजह महिला की बदतमीजी है। स्टाफ ने बताया कि महिला ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इसलिए उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया।

58% लोग साड़ी को अच्छा नहीं माना

साड़ी को लेकर उठे विवाद पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं के बीच एक सर्वे भी निकल कर आ रहा है।

बता दें, कि जब सोशल मीडिया पर एक पोल डाला और पूछा कि क्या भारत में किसी रेस्तरां या क्लब के लिए साड़ी को अच्छा पहनावा समझा जाना चाहिए ?

इस सवाल पर लोगों का जो जवाब आया, वह हैरान करने वाला है। क्योंकि 58 फ़ीसदी लोगों ने साड़ी को सही नहीं माना।

Written by newsghat

प्रेमिका को ब्लैकमेल करने पर प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, पढ़ें क्या है पूरा मामला

प्रेमिका को ब्लैकमेल करने पर प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पति ने लगाया 40 लाख का चूना, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला

पति ने लगाया 40 लाख का चूना, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला