in

पांवटा साहिब की न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर की गलियों में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का चलना हुआ मुहाल….

पांवटा साहिब की न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर की गलियों में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का चलना हुआ मुहाल….

पांवटा साहिब की न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर की गलियों में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का चलना हुआ मुहाल….

एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंप लगाई मदद की गुहार…

पांवटा साहिब की वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत आने वाली न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर में सड़कों की हालत इतनी दयनीय है कि आम जनता का चलना मुश्किल हो गया है पैदल तो पैदल इन गलियों में गाड़ी बाइक स्कूटर आदि भी बड़ी मशक्कत कर निकाले जाते हैं

आपको बता दें की वार्ड न0-13 के अन्तर्गत रह रहे न्यू बैंक कालोनी – हिरपुर के निवासी पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से गली बनाने के लिए गुहार लगा रहे है। परंतु सरकार के कान पर अब तक जूं तक नहीं रेंगी है।

BMB01

जानकारी देते हुए वहां की महिलाओं ने बताया कि उन्हें सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने पैदल जाना पड़ता है और रास्ते की हालत इतनी खराब है कि कई बार बच्चे रास्तों में गिर जाते हैं और उन्हें कई बार स्कूल से छुट्टी करवानी पड़ जाती है।

बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं यदि आपात कालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना हो तो कोई निजी वाहन तो दूर एंबुलेंस तक आने का सही रास्ता नहीं है। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती है।

Bhushan Jewellers 04

आस पास में बाशिंदों का कहना है कि वह कई बार नगर परिषद और वार्ड मेंबर से भी मिले हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। तत्पश्चात अंत में हमने व्यवस्था परिवर्तन मंच का सहारा लेकर अपनी बात को आगे रखा है।

उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड नंबर 13 आज तक ना तो एमसी अंतर्गत आती है और ना ही किसी पंचायत के तो ऐसे में कैसे उन्हें बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे हैं पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं तथा कैसे उनके मकानों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा नेता लोग वोट मांगने के समय हमें आश्वासन देते हैं कि जल्द ही आपके एरिया में सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा लेकिन होता क्या है इलेक्शन हो जाने के बाद कोई हमें पहचानता तक नहीं है।

एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंप महिलाओं ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि
वे जल्द से जल्द हमारी समस्या का निवारण करें। यदि 7 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मजबूरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ सकता है।

Written by Newsghat Desk

बाजार में धूम मचाने आ गई Honda MS01 इलैक्ट्रिक मोपेड, सिंगल चार्जिंग पर 65 km रेंज के साथ क्या है कीमत और खासियत, पढ़ें एक क्लिक पर

बाजार में धूम मचाने आ गई Honda MS01 इलैक्ट्रिक मोपेड, सिंगल चार्जिंग पर 65 km रेंज के साथ क्या है कीमत और खासियत, पढ़ें एक क्लिक पर

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर