Asha Hospital
in

पांवटा साहिब की न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर की गलियों में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का चलना हुआ मुहाल….

पांवटा साहिब की न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर की गलियों में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का चलना हुआ मुहाल….

पांवटा साहिब की न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर की गलियों में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का चलना हुआ मुहाल….

एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंप लगाई मदद की गुहार…

पांवटा साहिब की वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत आने वाली न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर में सड़कों की हालत इतनी दयनीय है कि आम जनता का चलना मुश्किल हो गया है पैदल तो पैदल इन गलियों में गाड़ी बाइक स्कूटर आदि भी बड़ी मशक्कत कर निकाले जाते हैं

Shri Ram

आपको बता दें की वार्ड न0-13 के अन्तर्गत रह रहे न्यू बैंक कालोनी – हिरपुर के निवासी पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से गली बनाने के लिए गुहार लगा रहे है। परंतु सरकार के कान पर अब तक जूं तक नहीं रेंगी है।

जानकारी देते हुए वहां की महिलाओं ने बताया कि उन्हें सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने पैदल जाना पड़ता है और रास्ते की हालत इतनी खराब है कि कई बार बच्चे रास्तों में गिर जाते हैं और उन्हें कई बार स्कूल से छुट्टी करवानी पड़ जाती है।

Doon valley school

बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं यदि आपात कालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना हो तो कोई निजी वाहन तो दूर एंबुलेंस तक आने का सही रास्ता नहीं है। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती है।

आस पास में बाशिंदों का कहना है कि वह कई बार नगर परिषद और वार्ड मेंबर से भी मिले हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। तत्पश्चात अंत में हमने व्यवस्था परिवर्तन मंच का सहारा लेकर अपनी बात को आगे रखा है।

JPERC 2025

उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड नंबर 13 आज तक ना तो एमसी अंतर्गत आती है और ना ही किसी पंचायत के तो ऐसे में कैसे उन्हें बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे हैं पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं तथा कैसे उनके मकानों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा नेता लोग वोट मांगने के समय हमें आश्वासन देते हैं कि जल्द ही आपके एरिया में सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा लेकिन होता क्या है इलेक्शन हो जाने के बाद कोई हमें पहचानता तक नहीं है।

एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंप महिलाओं ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि
वे जल्द से जल्द हमारी समस्या का निवारण करें। यदि 7 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मजबूरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ सकता है।

Written by Newsghat Desk

बाजार में धूम मचाने आ गई Honda MS01 इलैक्ट्रिक मोपेड, सिंगल चार्जिंग पर 65 km रेंज के साथ क्या है कीमत और खासियत, पढ़ें एक क्लिक पर

बाजार में धूम मचाने आ गई Honda MS01 इलैक्ट्रिक मोपेड, सिंगल चार्जिंग पर 65 km रेंज के साथ क्या है कीमत और खासियत, पढ़ें एक क्लिक पर

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर