पांवटा साहिब: बिजली चोरी पकड़ने पहुंचे अधिकारीयों से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस
पांवटा साहिब, 22 मार्च 2025 – हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार को मैहरुवाला गांव में हुई।
भंगानी, राजपुर के कनिष्ठ अभियंता पियूष ठाकुर और पूरवाला के कनिष्ठ अभियंता कौशल भाटिया अपने सहकर्मी हिमांशु के साथ बिजली चोरी की शिकायत की जांच करने पहुंचे थे।
जांच के दौरान उन्होंने इलियास, समर और शमशेर के घरों में बिजली की डायरेक्ट लाइन से चोरी होते देखा। जब अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे, तभी स्थानीय महिलाओं और आरोपियों ने मिलकर उनके साथ हाथापाई की।
मारपीट में दोनों अभियंताओं को चोटें आईं। उन्हें तत्काल पांवटा साहिब अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
पुलिस थाना पुरुवाला में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।
बिजली विभाग के अनुसार, मैहरुवाला क्षेत्र में पहले भी बिजली चोरी की शिकायतें मिल चुकी हैं। इसी के तहत अधिकारी निरीक्षण के लिए गए थे।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर विभाग ने चिंता जताई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।