Asha Hospital
in

पांवटा साहिब: बेहड़ेवाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ, 15 से 21 सितंबर तक आयोजन

पांवटा साहिब: बेहड़ेवाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ, 15 से 21 सितंबर तक आयोजन

पांवटा साहिब: बेहड़ेवाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ, 15 से 21 सितंबर तक आयोजन

पांवटा साहिब: बेहड़ेवाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ, 15 से 21 सितंबर तक आयोजन

पांवटा साहिब: बेहड़ेवाला गांव में धार्मिक माहौल बनने जा रहा है। यहां 15 से 21 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम प्रेम रस भक्त परिवार और क्षेत्र के धर्म प्रेमियों द्वारा करवाया जा रहा है।

Shri Ram

कथा स्थल के रूप में “मुकुंद रिजॉर्ट” को चुना गया है। आयोजन में कथावाचक आचार्य संदीप शर्मा श्रीमद् भागवत की पावन कथाओं का बखान करेंगे। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन पितरों की मुक्ति, आत्म कल्याण और सनातन धर्म के प्रचार के लिए किया जा रहा है।

कथा की शुरुआत 15 सितंबर सोमवार को होगी। सुबह 7 बजे पूजन के साथ कार्यक्रम आरंभ होगा। इसके बाद सुबह 8 बजे बेहड़ेवाला मंदिर से यमुना घाट तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

Doon valley school

प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। कथा के बाद प्रसाद वितरण होगा। आयोजन समिति ने बताया कि यज्ञ और पूजन में कोई भी श्रद्धालु पितरों के निमित्त भाग ले सकता है।

कथा सप्ताह में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भंडारा भी रखा गया है। आयोजकों ने कहा कि जो भी धर्म प्रेमी चाहें, वे कथा या भंडारे में सहयोग कर सकते हैं।

JPERC 2025

आयोजन के निर्देशक पंडित आचार्य राजेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हों। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से आयोजित यह कथा सभी के लिए आध्यात्मिक लाभ का अवसर है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि इस ज्ञान यज्ञ में भाग लेकर न केवल पितरों की मुक्ति का पुण्य प्राप्त करें, बल्कि आत्मिक शांति और धार्मिक प्रेरणा का भी अनुभव करें।

बेहड़ेवाला गांव का यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक एकता और आस्था का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है। श्रद्धालु उत्साहपूर्वक कथा सप्ताह में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

Himachal Weather: हिमाचल में आज से कमजोर पड़ा मानसून! इस सीजन में अब तक 983.4 मिलीमीटर बरसे बादल

Himachal Weather: हिमाचल में आज से कमजोर पड़ा मानसून! इस सीजन में अब तक 983.4 मिलीमीटर बरसे बादल

पांवटा साहिब में डॉ. नवीन पनिष्टा का होम्योपैथिक क्लिनिक, स्त्री रोगों का होलिस्टिक हीलिंग

पांवटा साहिब में डॉ. नवीन पनिष्टा का होम्योपैथिक क्लिनिक, स्त्री रोगों का होलिस्टिक हीलिंग