in

पांवटा साहिब में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग टीम पर हमला

पांवटा साहिब में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग टीम पर हमला

पांवटा साहिब में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग टीम पर हमला

ट्रैक्टर रुकवाते वक्त जबरन भगाने के आरोप, दो कर्मी हुए घायल

उपमंडल पांवटा साहिब के जंबूखाला में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग टीम से हाथापाई का मामला सामने आया है।
विभाग का आरोप है कि आरोपी चालक ट्रैक्टर को मौके से जबरन भगा कर ले गया।

उसे रोकते समय दो वन कर्मियों को हल्की चोटें भी आईं हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Indian Public school

जानकारी के अनुसार वन विभाग जमोटवा बीट की वनरक्षक सीमा को देर रात जंबूखाला में ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन की सूचना मिली।

Bhushan Jewellers 2025

इसके बाद वन रक्षक सीमा, संदीप और वनकर्मी बलबीर की टीम मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि एक स्वराज ट्रैक्टर खाले से पत्थर लोड कर रहा है।

संबंधित ट्रैक्टर चालक के पास खनन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया। इस दौरान विभागीय टीम ने कार्रवाई अमल में लाए जाने के दौरान ट्रैक्टर मालिक भजन सिंह निवासी बेहड़ेवाला को सूचित किया।

सूचना मिलने पर भजन मौके पर पहुंचा। ट्रैक्टर मालिक ने डैमेज रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया। वन विभागीय टीम का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक ने विभागीय टीम से गालीगलौज और हाथापाई भी की।

उसके बाद जबरदस्ती ही ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर मौके से भगाने को कहा। खुद भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने कहा कि घटना के दौरान वनकर्मी बलबीर और वनरक्षक संदीप को ट्रैक्टर रोकने के प्रयास में हल्की चोटें भी आई हैं।

वन विभाग की टीम ने हाथापाई करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

Written by Newsghat Desk

इससे पहले की शातिर आपका बैंक अकाउंट खाली करें अपनाएं ये 6 स्टेप

इससे पहले की शातिर आपका बैंक अकाउंट खाली करें अपनाएं ये 6 स्टेप

अकेलेपन के शिकार युवा उठा रहे ये खौफनाक कदम…

अकेलेपन के शिकार युवा उठा रहे ये खौफनाक कदम…