पांवटा साहिब में अवैध खनन करते 3 ट्रैक्टर जब्त, 60,000 जुर्माना
अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कारवाई जारी…
विकास खंड पांवटा साहिब में वन क्षेत्रों में खनन के खिलाफ वन विभाग की कारवाई जारी है। बुधवार को विभाग की टीम ने 3 ट्रैक्टर जब्त कर 60 हजार जुर्माना किया है।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रामपुर घाट में वन विभाग में छापामारी कर बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है।
बता दें कि सुबह पांवटा साहिब फॉरेस्ट रेंज के रामपुर घाट क्षेत्र मे अवैध रूप से खनन की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल कारवाई करते हुए वन विभागीय टीम ने पीछा कर ट्रैक्टरों को जब्त किया व डैमेज रिपॉर्ट दर्ज की। ट्रैक्टरों से रू 60,000 जुर्माना वसूला गया।
विभागीय टीम मे बी.ओ सुमन्त, वनरक्षक सुरजीत, मुद्दसिर, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन, राजेन्द्र शामिल रहे। वहीं डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने कारवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन पर कारवाई जारी रहेगी।