in

पांवटा साहिब में जमीनी विवाद के चलते खूनी झड़प, तीन घायल

पांवटा साहिब में जमीनी विवाद के चलते खूनी झड़प, तीन घायल

पांवटा साहिब में जमीनी विवाद के चलते खूनी झड़प, तीन घायल

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की…

 

विकास खंड पांवटा साहिब की जामनी वाला पंचायत में एक परिवार में घर के बंटवारे के विवाद ने खूनी रंग ले लिया। परिवार के सदस्यों में पंचायत घर के भीतर खूनी झड़प हुई। एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।

अमरजीत सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अमरजीत सिंह की पत्नी के हाथ को तेज धार हथियार से काटा गया है जबकि अमरजीत के बेटे सरबजोत सिंह सिर पर गहरी चोट आई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनिवाला पंचायत के पंचायत घर में मंगलवार को खूनी झड़प हुई। ग्रामीण स्तर पर न्याय के मंदिर पंचायत घर के भीतर खूनी झड़प एक ही परिवार के सदस्यों के बीच हुई। एक पक्ष के 3 लोग घायल हैं। एक महिला और युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग सुनियोजित ढंग से हमला करने की मंशा से पंचायत घर पहुंचे थे। हालांकि पंचायत प्रधान ने परिवार के सदस्यों को मकान के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के निपटारे के लिए बुलाया था।

दरअसल अमरजीत सिंह और उसके भाई, बहनों के बीच घर के बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इस दौरान परिवार के सदस्यों में पहले भी कई बार कहा सुनी और झड़प हो चुकी थी।

झगड़े और विवाद से बचने के लिए अमरजीत सिंह कुछ दिन पहले ही विवादित स्थल को छोड़कर अपने निर्माणाधीन मकान में चले गए थे। इस दौरान पंचायत प्रधान ने परिवार के आपसी झगड़े को निपटारे को मंगलवार को पंचायत घर में बैठक बुलाई थी।

बैठक में पंचायत के लोगों के सामने ही परिवार के सदस्यों में आपस में बहस बाजी शुरू हो गई और बहस बाजी ने खूनी रूप ले लिया। अमरजीत सिंह और उसके परिवार के घायल सदस्यों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उन पर हमला करने की नियत से 15 से 20 लोगों को लेकर बैठक में आए थे और उन्होंने अपने इरादों को अंजाम दिया। इस झड़प में अमरजीत सिंह को भी चोटें आई हैं।

जबकि अमरजीत के बेटे सरबजोत सिंह के सिर पर गहरी चोट आई हैं। जबकि अमर जीत की पत्नी सतनाम कौर के हाथ पर तेजधार हथियार से वार हुआ है और सतनाम कौर के हाथ में लगभग 15 टांके लगे हैं।

हमले के बाद परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और प्रशासन से उन्हें न्याय और सुरक्षा देने की मांग कर रहा है। डीएसपी बीर बहादुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

Written by Newsghat Desk

सीएम 31 मार्च को होंगे शिलाई के एक दिवसीय प्रवास पर डीसी

सीएम 31 मार्च को होंगे शिलाई के एक दिवसीय प्रवास पर डीसी

विकास के मुद्दे पर कांग्रेस के 60 साल पर भाजपा के 4 साल भारी : बलदेव तोमर

विकास के मुद्दे पर कांग्रेस के 60 साल पर भाजपा के 4 साल भारी : बलदेव तोमर