पांवटा साहिब में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ..
स्टेट लेवल के विजेताओं को नेशनल लेवल पर खेलने का मिलेगा मौका…
क्या है प्रमुख…
पांवटा साहिब में स्टेट लेवल एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के विभिन्न खंडों से बच्चे भाग ले रहे हैं।
इस दौरान जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में अग्रिम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता इसी साल अंत में करवाई जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय प्रतियोगिता स्थानीय गुरुद्वारा ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के 5 वर्गों में 70 प्रतिस्पर्धाऐं होंगी। इन प्रतिस्पर्धा में अंडर-14 बालक बालिका में 100 मीटर, 600 मीटर दौड़ लंबी कूद और शॉटपुट, अंडर 16 बालक बालिकाओं में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 1000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप शॉटपुट और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताएं होंगी।
जबकि अंडर 18 बालक बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 तथा 3000 मीटर दौड़ के साथ लोंग जंप शॉटपुट और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताएं होंगी।
इसके अतिरिक्त सीनियर पुरुष महिला वर्ग 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 15000 मीटर तथा 10000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप और शॉट पुट थ्रो प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएंगी।
आयोजकों ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागियों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम संघ की तरफ से किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने इस एथेलेटिक प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ किया व विशेष अतिथि के रूप में हितेंद्र कुमार बीडीसी चेयरमेन मौजूद रहे।
सिरमौर एथलेटिक्स संघ के महासचिव वीके यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा ने बताया कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का का शुभारंभ आज शनिवार को हो गई है। इस मौके पर संघ के महासचिव वीके यादव, संयुक्त सचिव गुरनाम सिंह बंगा, कोषाध्यक्ष जफर अली और कुछ इकबाल कौर उपस्थित थे।